एशिया कप 2025, 9 सितंबर से खेला जाएगा। इस भव्य टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें भी आमने-सामने होंगी। जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं, दर्शकों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले में यह मैच हर कोई जीतना चाहता है। हालांकि, पाकिस्तान पर हमेशा भारत हावी रहा है। भारत की ओर से विराट कोहली ने हमेशा ही शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम भी पीछे नहीं रहे हैं। चलिए, आज हम आपको विराट कोहली और बाबर आजम के बीच ऐसा कंपैरिजन बता रहे हैं, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
दरअसल, आज हम जानेंगे कि एशिया कप में विराट कोहली और बाबर आजम में से किसका दबदबा ज्यादा रहा है, किस खिलाड़ी ने एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और शतक लगाए हैं। हालांकि, इस बार ये दोनों खिलाड़ी आमने-सामने नहीं होंगे। बता दें कि विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, ऐसे में वे एशिया कप 2025 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
विराट कोहली के आंकड़े शानदार
सबसे पहले विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो बता दें कि विराट कोहली ने 2010 में अपना पहला एशिया कप मुकाबला खेला था। अब तक वे एशिया कप में कुल 16 मैच खेल चुके हैं, जिनकी 13 पारियों में विराट कोहली के बल्ले से 61.83 की औसत से रन बरसे हैं। विराट कोहली ने कुल 742 रन एशिया कप में बनाए हैं। विराट कोहली ने एशिया कप में कुल चार शतक ठोके हैं, ऐसे में वे श्रीलंका के कुमार संगकारा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। हालांकि, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है, लेकिन यह समझा जा सकता है कि विराट कोहली ने एशिया कप में खूब रन बरसाए हैं।
बाबर आजम बेहद पीछे
वहीं, बाबर आजम के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो बाबर आजम ने एशिया कप 2018 में अपना पहला एशिया कप मुकाबला खेला था। बाबर आजम अब तक टूर्नामेंट में कुल 10 मैच खेल चुके हैं, जिनकी 9 पारियों में उन्होंने 363 रन बनाए हैं। बाबर आजम के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस आंकड़े से समझा जा सकता है कि बाबर आजम, विराट कोहली से काफी पीछे हैं। विराट कोहली ने जहां चार शतक लगाए हैं, वहीं बाबर आजम ने अभी मात्र एक शतक लगाया है। हालांकि, विराट कोहली 16 मैच खेल चुके हैं जबकि बाबर आजम सिर्फ 10 मैच खेले हैं, लेकिन बाबर आजम आंकड़ों में काफी पीछे हैं। विराट कोहली ने लगातार लंबे समय तक ऐसा प्रदर्शन किया है, जबकि बाबर आजम का फॉर्म ज्यादातर समय अच्छा नहीं रहा है।





