MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

इस दिन मैदान पर दिखाई दे सकते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा, इंग्लैंड ने वनडे शेड्यूल किया जारी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
T20 और टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली और रोहित शर्मा संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में आप सभी फैंस वनडे क्रिकेट का इंतजार कर रहे हैं ताकि ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर खेलते हुए दिखाई दे सकें। अब इन फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं, जहां वे वनडे सीरीज खेल सकते हैं।
इस दिन मैदान पर दिखाई दे सकते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा, इंग्लैंड ने वनडे शेड्यूल किया जारी

जब से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट और T20 से संन्यास लिया है, तब से कई फैंस ने क्रिकेट देखना भी छोड़ दिया है। ये फैंस बेसब्री से इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस साल एशिया कप का बड़ा टूर्नामेंट भी खेला जाना है, लेकिन यह टूर्नामेंट भी T20 फॉर्मेट में ही होगा। ऐसे में इस टूर्नामेंट में भी दोनों खिलाड़ी देखने को नहीं मिलेंगे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर कब नजर आएंगे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैदान पर देखने के लिए इंतजार कर रहे फैंस के लिए अब बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसे लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज होनी है और इसका शेड्यूल भी सामने आ चुका है।

कब खेला गया था आखिरी वनडे मुकाबला?

बता दें कि भारत ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला था। अब ये दोनों खिलाड़ी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, जबकि दिसंबर में ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं, 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इसके बाद आईपीएल का बड़ा टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा, जिसके चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली आईपीएल में भी दिखाई देंगे। लेकिन भारतीय टीम की बात की जाए, तो इसके बाद एक और दौरा विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए शानदार हो सकता है। यह दौरा इंग्लैंड का होने वाला है, जहां भारतीय टीम तीन वनडे और पांच T20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

2026 में ऐसा रहेगा शेड्यूल 

जानकारी दे दें कि यह दौरा 2026 में आयोजित किया जाएगा, जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ वनडे और T20 सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर आ सकते हैं। भारत 14 जुलाई 2026 को इंग्लैंड के एजबेस्टन में पहला वनडे मैच खेलेगा, जबकि दूसरा मुकाबला 16 जुलाई 2026 को सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ में खेला जाएगा। वहीं तीसरा मुकाबला 19 जुलाई 2026 को लॉर्ड्स के मैदान पर होगा। ऐसे में इन तीनों मुकाबलों में भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर आ सकते हैं। हालांकि इस दौरे से पहले फैंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह दौरा साल 2025 में ही होगा।