अब इस तारीख को साथ खेलते हुए दिखाई देंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा! जानिए कितना करना होगा इंतजार

पहले रोहित शर्मा और बाद में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया। दोनों खिलाड़ी T20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। अब दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे।

हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। हालांकि कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा ने यह बड़ा निर्णय लिया था। ऐसे में भारत को मात्र एक हफ्ते के अंदर दो बड़े खिलाड़ियों के संन्यास का फैसला झेलना पड़ा है। यह दोनों ही सुपरस्टार खिलाड़ी थे, जो पहले ही T20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर चुके थे। ऐसे में अब इन दोनों खिलाड़ियों को एक साथ खेलते हुए देखने के मौके बेहद कम मिलेंगे।

हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस को निराश होने की कोई बात नहीं है क्योंकि जल्द ही वे एक साथ मैदान पर नजर आएंगे। बता दें कि वनडे फॉर्मेट में अभी भी दोनों खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में जल्द ही एक वनडे सीरीज होने वाली है, जिसमें दोनों नीली जर्सी में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।

इस सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे

संभावना जताई जा रही है कि दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप पर नजरें टिकाए हुए हैं। ऐसे में रोहित और विराट वनडे क्रिकेट लंबे समय तक खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं वर्ल्ड कप से पहले दोनों खिलाड़ी कई घरेलू और विदेशी सीरीज भी खेल सकते हैं। भारतीय टीम अक्टूबर में एक महत्वपूर्ण सीरीज खेलेगी, जिसमें दोनों खिलाड़ी दिखाई दे सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर में भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है, जहां तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। यह सीरीज 19 से 25 अक्टूबर तक खेली जाएगी। इस दौरे पर 5 T20 मैच भी होंगे, हालांकि रोहित और विराट सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा होंगे।

क्या बांग्लादेश भी जा सकते हैं दोनों खिलाड़ी?

इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अब तक यह पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले एक साल से रिश्ते खराब दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा मुश्किल माना जा रहा है। लेकिन अगर यह दौरा होता है, तो क्रिकेट फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि कुछ रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि अगर भारत बांग्लादेश दौरे पर जाती है, तो सीनियर्स टीम की जगह ए टीम को भेजा जा सकता है। हालांकि यह तय माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साथ नजर आ सकते हैं।

बता दें कि इसके बाद भारत को घर में साउथ अफ्रीका से तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में 30 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज में भी विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News