IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली खिताबी जीत में विराट कोहली का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 15 मैचों में 657 रन बनाकर फैंस को एक बार फिर अपना दीवाना बना दिया। लेकिन अब सवाल ये है कि कोहली अगली बार कब मैदान में दिखेंगे? क्योंकि टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से वो पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब उनका अगला पड़ाव वनडे क्रिकेट ही है। चलिए जानते है कोहली अब अगली बार बल्लेबाजी करते कब नजर आएंगे।
दरअसल कोहली अब भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज में एक्शन में दिखेंगे, जो अगस्त में खेली जाएगी। IPL के बाद भारत इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलेगा, लेकिन विराट कोहली उसका हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इंग्लैंड टूर खत्म होने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश जाएगी, जहां उसे तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं।

कोहली का वनडे फोकस और वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी
दरअसल वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 अगस्त को मीरपुर में होगा, जिसमें कोहली के खेलने की पूरी संभावना है। इसके बाद दूसरा वनडे 20 अगस्त को और तीसरा 23 अगस्त को खेला जाएगा। कोहली सिर्फ वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं, और बांग्लादेश दौरा उनका अगला इंटरनेशनल असाइनमेंट हो सकता है। साथ ही, उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तानी करते नजर आएंगे। कोहली अब अपना पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट पर लगा चुके हैं और उनका अगला टारगेट है 2027 का वनडे वर्ल्ड कप। यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में अक्टूबर-नवंबर 2027 में खेला जाएगा। कोहली की प्लानिंग है कि इस वर्ल्ड कप में खेलकर वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहें।
कैसा रहा है कोहली का करियर
दरअसल BCCI के मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक भारत को वर्ल्ड कप से पहले कम से कम 27 वनडे मैच खेलने हैं। इन मुकाबलों में कोहली को लगातार मौके मिलेंगे अपनी फॉर्म बरकरार रखने के लिए और टीम को मजबूत करने के लिए। वह इस वक्त 14,181 रन और 51 शतक के साथ वनडे इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शामिल हैं। विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड शानदार है और यही वजह है कि अब उनकी पूरी ताकत इसी फॉर्मेट पर है। अब तक कोहली 302 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 57.88 की औसत से 14,181 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 74 अर्धशतक जड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट 93.34 है जो उन्हें वनडे क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बनाता है।