RCB (रॉयल चैलेंजर बंगलुरू) एक चौंकाने वाला निर्णय ले सकती हैं। टीम फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर सकती हैं। वहीं टीम का कप्तान एक बार फिर विराट कोहली को बनाया जा सकता है। दरअसल 31 तारीख तक सभी टीमों को अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट BCCI को सौंपनी है। ऐसे में RCB की टीम के सामने बड़ी चुनौती दिखाई दे रही है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टीम विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को रिटर्न कर सकती है।
हालांकि अभी तक इसे लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यदि ऐसा होता है तो टीम के बड़े प्लेयर्स को बाहर जाना पड़ेगा। वहीं रिपोर्ट की मानें तो RCB की नजर केएल राहुल पर है। टीम उन्हें बतौर विकेटकीपर शामिल कर सकती हैं। हालांकि इसे लेकर भी अभी तक संशय बना हुआ है।
RCB के कप्तान होंगे विराट कोहली
अगर टीम विराट को अपना कप्तान चुनती है तो यह इस आईपीएल की सबसे बड़ी खबर होगी। बता दें कि विराट ने 2021 में RCB की टीम की कप्तानी को अलविदा कहा था। ऐसे में बंगलौर के फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। विराट कोहली एक बार फिर कप्तानी के रोल में नजर आ सकते हैं। दरअसल उनकी कप्तानी में टीम 2 बार फाइनल में पहुंची है। हालांकि टीम ने एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं किया है। वहीं अगर विराट को एक बार फिर कप्तान चुना जाता है तो टीम इस बार खिताब की बड़ी दावेदार बन जाएगी।
फाफ डु प्लेसिस होंगे टीम से बाहर
इसके साथ ही एक खबर यह भी सामने आई है कि टीम फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं कर रही है। ऐसे में फाफ की जगह किसी बड़े चेहरे को टीम में जोड़ा जा सकता है। बता दें कि पिछले सीजन दिनेश कार्तिक ने सन्यास का एलान किया था। दिनेश टीम में एक विकेट कीपर के तौर पर खेल रहे थे। ऐसे में अब टीम के पास कोई अनुभवी विकेटकीपर मौजूद नहीं है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टीम मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर पर बड़ी रकम खर्च कर सकती है। इसके साथ ही टीम की नजर मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाज पर भी होने वाली है। टीम में मोहम्मद सिराज के अलावा कोई अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है।