ऐसे ही कोई विराट कोहली नहीं बन जाता। कई बार विराट कोहली को खराब प्रदर्शन के लिए ट्रोल किया गया, टीम से बाहर करने की मांग की गई, लेकिन विराट डटे रहे और इतिहास पर इतिहास रचते गए। आज विराट कोहली भले ही T20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन टेस्ट में विराट कोहली की कप्तानी को आज भी याद किया जाता है। वनडे क्रिकेट की जब भी बात होती है तो विराट कोहली का नाम सबसे पहले लिया जाता है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धमाल मचा रखा है। विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को ऐसे मौकों पर मैच जिताए हैं जिन्हें सोचना भी किसी के लिए मुश्किल था।
आज विराट कोहली 5 नवंबर 2025 को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए इस मौके पर हम आपको विराट कोहली के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बता रहे हैं जिनके बारे में आप सुनकर हैरान रह जाएंगे। क्यों आखिर विराट कोहली को इतना बड़ा खिलाड़ी माना जाता है, विराट कोहली आखिर कैसे विराट बने, चलिए पूरी कहानी जानते हैं।
कप्तान के तौर पर उन्होंने वर्ल्ड कप जिताया
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 में दिल्ली में हुआ था। छोटा-सा बच्चा जिसने बचपन से ही भारतीय क्रिकेट टीम को रिप्रेजेंट करने का सपना देख लिया था। विराट ने बचपन से ही क्रिकेट को अपना सपना बना लिया था और उसके लिए मेहनत करना शुरू कर दिया था। विराट कोहली ने सबसे पहले बड़ी पहचान 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप से बनाई। टीम के कप्तान के तौर पर उन्होंने वर्ल्ड कप जिताया और इसके बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। विराट कोहली ने धीरे-धीरे भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई और फिर इस जगह को कभी जाने नहीं दिया। 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाकर विराट कोहली ने बच्चे-बच्चे की जुबान पर अपना नाम छोड़ दिया। फाइनल मुकाबले में अहम पारी खेलकर विराट कोहली लोगों की नजरों में आए और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद विराट कोहली ने ICC रैंकिंग्स में भी कब्जा जमाया और फिर भारत को भी कई बड़े मुकाबले जिताए।
सबसे तेज 13000 रन पूरे
विराट कोहली कोई आम खिलाड़ी नहीं हैं। ऐसे कई रिकॉर्ड विराट कोहली ने बना रखे हैं जिनके बारे में सोचना किसी खिलाड़ी के लिए सपने जैसा है। विराट कोहली ने 10 सितंबर 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में अपने करियर का एक और बड़ा मुकाम हासिल किया था। बता दें कि विराट कोहली ने इस मुकाबले में 278 मैचों में 13000 रन पूरे कर लिए थे। विराट कोहली ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गए थे। इस मामले में उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था। सचिन द्वारा 13000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड 321 मुकाबलों में बनाया गया था।
T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी
T20 में भी विराट कोहली का नाम पीछे नहीं रहा। T20 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने 398 मैचों में शतक लगाए। इस मामले में पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम पहले नंबर पर हैं। विराट कोहली T20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं।
भारत के टॉप कप्तानों में शामिल रहे
विराट कोहली ने न सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर, बल्कि कप्तान के तौर पर भी नाम कमाया। हालांकि बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं रही। विराट कोहली ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 213 मुकाबलों में कप्तानी की। इन मुकाबलों में वे भारत के टॉप कप्तानों में शामिल हैं। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने विदेश में टेस्ट सीरीज जीती और पहली बार भारत को नए नजरिए से दुनिया ने देखा।
वनडे क्रिकेट में 50 शतक का रिकॉर्ड
इतना ही नहीं, विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 50 शतक का रिकॉर्ड बना रखा है। विराट कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था। बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक थे लेकिन इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने ज्यादा शतक बना दिए। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 305 वनडे मुकाबले में 14,255 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 57.71 की औसत से रन निकले।





