पिछले तीन मुकाबलों से विराट कोहली गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान भी विराट कोहली ने जमकर छक्के-चौके लगाए थे। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दोनों मुकाबलों में विराट कोहली ने शतक जमाए हैं। 30 नवंबर को खेले गए मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से 135 रनों की जबरदस्त पारी देखने को मिली थी, जबकि 3 दिसंबर को रायपुर में खेले गए मुकाबले में भी विराट कोहली ने 102 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
विराट कोहली ने विदेशी जमीन पर भी शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रखे हैं, जबकि भारतीय जमीन पर भी विराट कोहली पीछे नहीं हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विशाखापट्टनम में विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा है? अब तक विराट कोहली ने इस मैदान पर कितने मुकाबले खेले हैं और इन मुकाबलों में कितने शतक देखने को मिले हैं? चलिए जानते हैं।
विशाखापट्टनम में कैसा रहा है रिकॉर्ड?
दरअसल विशाखापट्टनम के मैदान पर विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक कुल सात मुकाबले खेले हैं। इन सात मुकाबलों में विराट कोहली ने 97.83 की औसत से 587 रन बनाए हैं। इस मैदान पर विराट कोहली के नाम तीन शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं। जब भी इस मैदान पर विराट कोहली उतरे हैं तो रिकॉर्ड की झड़ी लगी है। बता दें कि इस मैदान पर विराट कोहली 99 के स्कोर पर भी आउट हो चुके हैं, जबकि इस मैदान पर उनका सर्वोच्च स्कोर 157 रन रहा है। यह स्कोर विराट कोहली ने नाबाद बनाया था। ऐसे में विराट कोहली के लिए यह मैदान किसी खूबसूरत सपने से कम नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे मुकाबले में भी विराट कोहली शतक जोड़कर इस मैदान के रिकॉर्ड को जिंदा रख सकते हैं और सीरीज में लगातार 3 शतक लगाने का एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं।
क्या शतकों की हैट्रिक होगी?
दरअसल विराट कोहली ने सीरीज में दो शतक पहले ही लगा दिए हैं और तीसरा शतक लगाकर वह शतकों की हैट्रिक लगा सकते हैं। विराट कोहली पहले भी इस तरह का काम कर चुके हैं। 2018 में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन शतक जड़े थे। इन तीन शतकों में से एक शतक विराट कोहली के बल्ले से विशाखापट्टनम में ही निकला था, जबकि दो शतकों में से एक गुवाहाटी और एक पुणे में बनाया था। अगर विराट कोहली एक बार फिर शतकों की हैट्रिक लगाते हैं तो वह इतिहास रच सकते हैं। विराट कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में स्ट्राइक रेट शानदार दिखाई दे रहा है। विराट कोहली आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह आते ही गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर देते हैं। शुरुआती 20 गेंदों में ही विराट कोहली छक्के और चौके लगाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में विशाखापट्टनम में भी विराट कोहली का यह रूप देखने को मिल सकता है।





