Virat Kohli New Record: रन मशीन विराट कोहली के शतकों के साथ भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर विश्व कप 2023 में चौथी जीत अपने नाम कर ली है। इसी के साथ विराट कोहली ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 26000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। पूणे में खेला जा रहा भारत बनाम बांग्लादेश मैच में जैसे ही विराट कोहली ने 77 रन बनाया वैसे ही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियो की सूची में चौथे पायदान पर आ गए।
क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड तोड़ा
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट कोहली को महज 77 रनों की दरकार थी। जिसे विराट कोहली ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बनाकर तोड़ दिया है। सबसे तेज 26000 रन पूरे करने के मामले में विराट कोहली दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। आपको बता दें विराट कोहली ने यह कारनामा 511 मैचों की 567 पारियों में कर दिखाया है। जबकि सचिन तेंदुलकर को 26000 रन पूरे करने में कुल 601 पारियां लगी थी।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पारियों के आधार पर सबसे तेज 26000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
- विराट कोहली- 567 पारी
- सचिन तेंदुलकर- 600 पारी
- रिकी पोंटिंग- 624 पारी
- कुमार संगकारा- 625 पारी
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर- 34,357 रन
- कुमार संगकारा- 28,016 रन
- रिकी पोंटिंग- 27,483 रन
- विराट कोहली- 26000 रन
- महेला जयवर्धने- 25,957 रन
सचिन तेंदुलकर से सिर्फ एक शतक दूर
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंदों पर 103 रन नाबाद बनाया। इस दौरान कोहली ने 4 छक्के और 4 चौके जड़े। इस शतक के बाद विराट कोहली के वनडे में कुल शतकों की संख्या 48 हो गई है। विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के शतकों की बराबरी करने से महज एक शतक दूर हैं। आपको बता दें विराट कोहली ने विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए पहला शतक जड़ा है। वहीं इस शतक से कोहली के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है।