विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड! नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाकर आउट हुए कोहली

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने आतिशी बल्लेबाजी से सबको आकर्षित कर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Rishabh Namdev
Published on -

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक विराट कोहली 52 रन बनाकर आउट हो चुके थे, लेकिन इन 52 रनों के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

विराट कोहली (Virat Kohli) अब इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4000 से ज्यादा रन बना लिए हैं। यह रिकॉर्ड पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था, लेकिन अब यह विराट कोहली के नाम हो गया है।

MP

52 रनों की पारी की विराट कोहली (Virat Kohli) की आतिशी पारी

खबर लिखे जाने तक भारत ने 19 ओवर में 122 रन बना लिए थे, जिसमें शुभमन गिल 60 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि विराट कोहली 52 रन बनाकर आउट हो चुके थे। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी 52 रनों की पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा था और वह एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर आगे बढ़ रहे हैं। दरअसल, अगर विराट कोहली 46 रन और बना लेते हैं, तो वह दुनिया में सबसे तेज 14,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल, यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के नाम है। दोनों ही खिलाड़ियों ने 14,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को संभाला। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 3,990 रन बनाए थे, जबकि अब विराट कोहली ने 4,000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही, विराट कोहली ने न सिर्फ सचिन तेंदुलकर बल्कि महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली 14,000 रन पूरे करने के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली के पास अपनी फॉर्म वापस पाने का यह आखिरी मौका है। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News