नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। टीम इंडिया इस वक्त T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पर्थ गई हुई है। यहां पर विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 64 रन की धुआंधार पारी खेली। विराट कोहली की इस पारी की वजह से ही टीम इंडिया मैच में 184 रन बना पाई है। बता दें कि इस शानदार पारी के साथ विराट कोहली ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
अपने इस अर्धशतक को लगाकर विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप का एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अपनी इस पारी के शुरुआती 16 रन बनाते हैं विराट कोहली का नाम T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले नंबर के खिलाड़ी के नाम पर दर्ज हो गया है। अभी तक इस लिस्ट में महेला जयवर्धने टॉप स्थान पर थे। उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में 1016 रन बनाए थे लेकिन विराट ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
The greatest in #T20WorldCup history 🔥
Virat Kohli breaks yet another record 👇https://t.co/hpbECiH3xq
— ICC (@ICC) November 2, 2022
2022 के T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का तीसरा अर्धशतक है। इसके पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने नाबाद 82 रन बनाए थे। नेदरलैंड के साथ हुए मैच में विराट ने 62 रन बनाए थे और बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 64 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
Must Read- विदिशा में एक के बाद एक हुए तीन हादसे, 3 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के इस सफर में नेदरलैंड के ओडाउड को भी पीछे छोड़ा है। विराट कोहली ने अब तक T20 वर्ल्ड कप में 25 मैच खेले हैं और 23 पारियों के दौरान सबसे सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
इस लिस्ट में अब तक पहले नंबर पर काबिज महेला जयवर्धने 31 मार्च की पारियों में 1016 रन बनाकर पहले नंबर पर थे लेकिन अब विराट ने उन्हे पछाड़ दिया है। विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी T20 वर्ल्ड कप में नया रिकॉर्ड बनाने के बिल्कुल करीब चल रहे हैं। अब तक 37 T20 मैच खेल चुके हैं और 900 से ज्यादा रन बनाकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज है। इस लिस्ट में तीसरा नंबर क्रिस गेल का है।