MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Virat Kohli Cheat Meal : विराट कोहली इस पसंदीदा खाने के लिए छोड़ देते हैं अपनी डाइट, जानें क्या है विराट कोहली का ‘चीट मील’?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Virat Kohli Cheat Meal : विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। लेकिन शायद ही आप यह जानते होंगे कि विराट कोहली को भी कभी-कभी अपनी पसंदीदा चीजें खाने का मन करता है।
Virat Kohli Cheat Meal : विराट कोहली इस पसंदीदा खाने के लिए छोड़ देते हैं अपनी डाइट, जानें क्या है विराट कोहली का ‘चीट मील’?

Virat Kohli Cheat Meal : क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। लेकिन शायद ही आप यह जानते होंगे कि विराट कोहली को अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए बेहद सख्त डाइट लेना पड़ती है, जिसे लेकर वे कई बार बात कर चुके हैं। हालांकि हर किसी की तरह विराट को भी कभी-कभी अपनी पसंदीदा चीजें खाने का मन करता है। दरअसल हाल ही में कोहली ने खुद इस पर बात की और बताया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए चीट मील का मौका मिले, तो वे क्या खाना चाहेंगे।

विराट के फैंस भी रह गए दंग!

दरअसल एक वीडियो में किंग कोहली सुनील छेत्री से बातें कर रहे हैं, इस वीडियो के वायरल होने से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। दरअसल इस बातचीत में कोहली ने अपने पसंदीदा चीट मील के बारे में खुलासा किया है, जिससे उनके फैंस भी चौंक गए हैं। जब सुनील छेत्री ने कोहली से पूछा कि, “एक दिन दिया जाए कि दोस्त जा जो मर्जी खाना है, खा. क्या खाओगे? कहां से खाओगे? डिटेल में बताइए।”

कोहली को है इतना सब पसंद:

वहीं आपको बता दें कि कोहली ने इस विशेष सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, “सबसे पहले तो मैं सुबह जल्दी उठता हूँ और दूध की मलाई निकालता हूँ फिर 10 मेरी गोल्ड बिस्कुट नीचे और 10 उसके ऊपर और उसका सैंडविच बनाता हूँ और फिर उसे फ्रिज में रख देता हूँ। वहीं उसके बाद मैं ठेले से छोले भटूरे खाने जाऊंगा, जो गर्म और फूले हुए हो। वहीं उसके बाद मैं सदर बज़ार वाली लस्सी पीने जाऊंगा। फिर वापस जाकर 10 मेरी गोल्ड वाले बिस्कुट खाऊंगा। इसके साथ ही मैं लंच में राजमा चावल, दो प्लेट भरकर खाना पसंद करूंगा। उसके बाद शाम को पनीर की पैटिया बनेंगी। रात को दाल मखनी भी खाउंगा, इसके साथ ही पनीर खुर्चन खाऊंगा, गार्लिक नान भी खाऊंगा।”

इसके साथ ही विराट ने आगे बताया की वे अपने चीट मील में गुलाब जामुन, आईस्क्रीम भी खाना पसंद करेंगे। वहीं कोहली का कहना है कि वे इसके बाद वॉक के लिए निकलेंगे और रेडी से फिर से कसाटा आईस्क्रीम खाएंगे और फिर रात को टीवी देखते हुए फन फिलिप्स के पैकेट खाएंगे।

आईपीएल में किया था कमाल:

आईपीएल 2024 में, कोहली ने अपनी बल्लेबाज़ी से शानदार धमाका किया था। उन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे। उनकी औसत 61.75 और स्ट्राइक रेट 154.70 थी, जो काफी अद्भुत था। इसके साथ ही, उन्होंने 62 चौके और 38 छक्के भी लगाए। यह उनके बल्लेबाज़ी के एक नए मिलीने का प्रमाण था और फैन्स के दिलों में उनकी बल्लेबाज़ी के लिए नया सम्मान बढ़ा था।