MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

रणजी ट्रॉफी में भी फेल हुए विराट कोहली, मात्र 6 रन के स्कोर पर हिमांशु सागवान ने किया क्लीन बोल्ड, मैदान में छाया सन्नाटा!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में विराट कोहली मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दर्शकों की भारी भीड़ विराट कोहली की बैटिंग देखने के लिए मैदान में पहुंची थी, लेकिन उनकी खराब फॉर्म के चलते सभी दर्शकों को निराशा हाथ लगी।
रणजी ट्रॉफी में भी फेल हुए विराट कोहली, मात्र 6 रन के स्कोर पर हिमांशु सागवान ने किया क्लीन बोल्ड, मैदान में छाया सन्नाटा!

विराट कोहली का लगातार खराब फॉर्म अब भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है। दरअसल, शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में विराट कोहली मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली के लिए जुटी भारी भीड़ के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। जैसे ही कोहली आउट हुए, ग्राउंड एकदम खाली नजर आया और सभी फैंस स्टेडियम से बाहर निकल गए।

हालांकि, पिछली गेंद पर विराट कोहली ने एक शानदार चौका लगाया था, जिससे फैंस को उम्मीद थी कि वे बड़ा स्कोर बनाएंगे और दर्शकों को निराश नहीं करेंगे, लेकिन अगली ही गेंद पर वे क्लीन बोल्ड हो गए।

मात्र 6 रन के स्कोर पर हिमांशु सागवान ने किया क्लीन बोल्ड

दिल्ली की ओर से खेलते हुए विराट कोहली ने 15 गेंदों का सामना किया और मात्र 6 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल था। विराट कोहली को हिमांशु सागवान ने अपना शिकार बनाया। दिल्ली की टीम ने मात्र 97 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, दिल्ली की बिगड़ी हुई पारी को कप्तान आयुष बडोनी ने संभाल लिया। उन्होंने शानदार शतक लगाकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। अब फैंस विराट कोहली की दूसरी पारी का इंतजार कर रहे हैं और देखना होगा कि वह दूसरी इनिंग में बड़ा स्कोर बना पाते हैं या नहीं।

खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली

दरअसल, विराट कोहली लंबे समय से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। इस सीरीज की 9 पारियों में विराट कोहली ने मात्र 190 रन बनाए। हालांकि, पहले टेस्ट मैच में उन्होंने संयम भरी पारी खेली थी, लेकिन बाकी पारियों में उनका बल्ला शांत नजर आया। अंतिम 8 पारियों में विराट कोहली ने सिर्फ 90 रन बनाए। इसके बाद वे घरेलू क्रिकेट की ओर लौटे, लेकिन वहां भी उनका बल्ला खामोश ही नजर आ रहा है। रणजी ट्रॉफी में हिमांशु सागवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।