अब डायपर बदलने के लिए तैयार रहो…IPL 2025 जीत के बाद विराट कोहली ने किसे दिया ये मजेदार मैसेज

IPL 2025 में RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने अपने ओपनिंग पार्टनर फिल सॉल्ट को खास अंदाज में शुक्रिया कहा। सॉल्ट फाइनल से पहले पिता बने थे और फिर अचानक वापसी कर टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। इसी वजह से विराट कोहली ने मस्तीभरे लहजे में उन्हें 'असली काम' पर लौटने की सलाह दी।

IPL 2025 का फाइनल बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जहां RCB ने 9 विकेट पर 190 रन बनाए और पंजाब को 184 रन पर रोक दिया। इस जीत के साथ बेंगलुरु ने 18 साल की लंबी प्रतीक्षा खत्म की और अपनी पहली ट्रॉफी हासिल की। वहीं जीत के बाद विराट कोहली ने अपने पार्टनर फिल सॉल्ट को मजेदार अंदाज में बधाई दी, जो फाइनल से पहले अपने बच्चे के जन्म के कारण घर लौट गए थे लेकिन आखिरी वक्त पर वापस आ गए।

दरअसल फाइनल से पहले ऐसी खबरें थीं कि फिल सॉल्ट RCB के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि वो पिता बनने जा रहे थे। लेकिन फाइनल की सुबह वह बेंगलुरु कैंप में लौट आए और पंजाब के खिलाफ 9 गेंदों पर 16 रन बनाए। भले ही पारी लंबी न रही, लेकिन उनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती मिली। जीत के बाद कोहली ने इंस्टाग्राम पर सॉल्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा “बहुत बढ़िया पार्टनर, अब अपने असली काम पर लौटो और डायपर बदलने के लिए तैयार रहो।” यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई और फैंस कोहली के ह्यूमर की तारीफ करते नजर आए।

सीजन में शानदार रहा फिल सॉल्ट का प्रदर्शन

दरअसल IPL 2025 की नीलामी में RCB ने फिल सॉल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह टीम के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्होंने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सीजन में 13 पारियों में 403 रन बनाए। उनका औसत 33.58 रहा और स्ट्राइक रेट 175.98, जो किसी भी ओपनर के लिए बेहतरीन माना जाता है। उन्होंने सीजन में 5 अर्धशतक जड़े और विराट कोहली (657 रन) के बाद RCB के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। सिर्फ आंकड़ों से नहीं, बल्कि उनके आक्रामक खेल और विराट के साथ ओपनिंग में बनाए गए तालमेल ने RCB की बैटिंग को और मजबूत कर दिया। यहां तक कि कुछ मैचों में वो अकेले दम पर टीम को दमदार शुरुआत दिला गए।

Virat kohli message

RCB की ऐतिहासिक जीत में दिखाई दिया टीमवर्क 

दरअसल RCB की यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि एक इमोशनल सफर का अंत थी। 18 साल से जिस ट्रॉफी का इंतजार था, वो आखिरकार विराट कोहली की अगुआई में टीम ने हासिल की। कोहली का अपने साथियों के प्रति सम्मान और जुड़ाव फैंस को खासा पसंद आया। फिल सॉल्ट को लेकर किया गया मजेदार पोस्ट दिखाता है कि टीम में न सिर्फ प्रोफेशनलिज्म है, बल्कि गहरी दोस्ती और इमोशनल कनेक्शन भी है। इस सीजन में जहां कोहली और सॉल्ट की जोड़ी हेडलाइन बनी, वहीं गेंदबाजों ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। फाइनल में गेंदबाजों ने पंजाब को आखिरी ओवर तक बांधकर रखा और जीत की लय बनाए रखी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News