इस समय ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके दोनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। अंतिम मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले विराट कोहली के नाम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बता दें कि पिछले दोनों मुकाबलों में विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल शांत दिखाई दिया। दोनों ही मैचों में विराट कोहली ने शून्य बनाया। ऐसे में अब तीसरे मुकाबले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। जबकि दूसरी ओर अब सोशल मीडिया पर रविचंद्रन अश्विन के एक पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर “Just Leave It” पोस्ट किया है, जिसे कई लोग अब विराट कोहली से जोड़कर देख रहे हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली आखिरी मुकाबला खेल सकते हैं और उसके बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अब तक विराट कोहली की ओर से इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

जानिए क्यों उठे सवाल?
विराट कोहली के फॉर्म को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। दोनों ही मुकाबलों में शून्य बनाने के बाद अब विराट कोहली के रिटायरमेंट की खबरें फिर से तेज हो गई हैं। इसी बीच रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रविचंद्रन अश्विन ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें तिरंगे के रंग में एक राइट का निशान लगा है। यह नाइकी स्टाइल लोगो है। इस लोगो के साथ उन्होंने तीन शब्द लिखे हैं Just Leave It यानी अब छोड़ दो।
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) October 23, 2025
क्या विराट कोहली को किया गया इशारा?
रविचंद्रन अश्विन की इस सोशल मीडिया पोस्ट से नई बहस छिड़ गई है। दरअसल, फैंस इसे विराट कोहली से जोड़ रहे हैं और कयास लगा रहे हैं कि क्या रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली को यहां संदेश दिया है कि अब उन्हें रिटायरमेंट लेना चाहिए। हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने यह पोस्ट ब्रांड को लेकर भी की हो सकती है, लेकिन फैंस इस समय विराट कोहली के प्रदर्शन से निराश हैं और रिटायरमेंट की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि दूसरे मुकाबले में विराट कोहली शून्य बनाकर जैसे ही पवेलियन लौट रहे थे, तो उन्होंने अपने ग्लव्स को हवा में उठाकर भीड़ का अभिवादन किया था। इस इशारे को फैंस ने फेयरवेल जेस्चर से जोड़ लिया है। देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या विराट कोहली सिडनी में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलेंगे। हालांकि विराट कोहली और बीसीसीआई की ओर से इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है।










