नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान के साथ अपने मुकाबले में भारत भले ही जीत दर्ज नहीं कर पाया हो लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने फ्लो में वापस लौट चुके हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए विराट कोहली ने अपने खराब दौर के बारे में बातचीत करते हुए अपना दर्द साझा किया।
विराट ने बताया कि जब उन्होंने टी-20 और टेस्ट की कप्तानी छोड़ी तब उनके पास धोनी के सिवाय किसी का भी फोन या मैसेज नहीं आया। इस बात को बताते हुए विराट थोड़ा उदास दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मेरे पास सिर्फ एक व्यक्ति का मैसेज आया और वह महेंद्र सिंह धोनी थे। कई लोगों के पास मेरे नंबर है, टीवी पर लोग मुझे सुझाव भी देते हैं। लेकिन उनमें से किसी ने भी मुझे फोन या मैसेज नहीं किया। आगे कोहली ये कहते दिखाई दिए कि जब किसी के साथ सच्चा कनेक्शन होता है, वही आपके लिए आगे आता है। हम दोनों के बीच ऐसी ही सिक्योरिटी है, ना उन्हें मुझसे कुछ चाहिए ना मुझे उनसे कुछ चाहिए।
कोहली ने अपनी आलोचना करने वाले लोगों को भी मुंह तोड़ जवाब देते हुए यह कहा है कि यदि आप दुनिया के सामने सुझाव रख रहे हैं, तो वह मेरे किसी काम के नहीं है। अगर आपको मेरे बारे में कोई बात बतानी है या सुझाव देना है तो आप पर्सनली आकर मुझे बताइए। मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे चीजों से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं पूरी मेहनत करता हूं मुझे देने वाला ऊपर वाला है, मैं हमेशा ऐसे ही खेलूंगा।
#WATCH | When I left Test captaincy, only MS Dhoni messaged me. A lot of people have my number, but no one messaged me. The respect and connection with him (MS Dhoni) is genuine… neither he is insecure about me, nor I am insecure about him…: Virat Kohli, Indian cricketer pic.twitter.com/kSTqAdfzs5
— ANI (@ANI) September 4, 2022
Must Read- नई मुसीबत फंसे KRK, फिटनेस ट्रेनर ने लगाया छेड़खानी का आरोप
पिछले मैच में टॉस हारने के बाद इंडिया को बैटिंग मिली थी। जिसमें 7 विकेट गंवाकर टीम ने 181 रन बनाए। इस दौरान कोहली ने 44 बॉल पर 60 रन बनाए थे। कोहली का इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच था जिसमें उन्होंने दूसरी फिफ्टी लगाई। 181 रन के टारगेट को पांच विकेट खोते हुए पाकिस्तान ने 182 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान के रिजवान ने 51 बॉल पर 71 रन बनाए। उनके साथ खेल रहे मोहम्मद नवाज ने 20 बॉल पर 42 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 73 रनों की साझेदारी की।