ऑरेंज कैप से कितना पीछे हैं विराट कोहली? यहां जानिए, आज कितने रन बनाने होंगे?

विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय ऑरेंज कैप (Orange Cap) में 17 नंबर पर है, जबकि निकोलस पूरन पहले स्थान पर है लेकिन आज के मुकाबले में विराट कोहली 17 पायदान की छलांग लगाकर पहले पायदान पर पहुंच सकते हैं। आज कोहली के पास शतक लगाने का बड़ा मौका है क्योंकि आज का मैच होम ग्राउंड पर है।

ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस बेहद रोमांचक दिखाई दे रही है, इस समय निकोलस पूरन पहले नंबर पर है, जबकि दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर ने कब्जा जमा रखा है। लेकिन यह रेस और भी रोमांचक दिखाई दे रही है। क्योंकि लगभग सभी खिलाड़ी एक बराबर स्कोर पर ही दिखाई दे रहे हैं। किसी भी खिलाड़ी में ज्यादा रनों का अंतर नजर नहीं आ रहा है। एक-एक मैच सभी के लिए महत्वपूर्ण है। आज बेंगलुरु और गुजरात के बीच मुकाबला है। इस मुकाबले में सभी की नजरे विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहेंगी। विराट कोहली आज ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं।

हालांकि विराट कोहली इस समय 17 नंबर पर मौजूद है विराट कोहली (Virat Kohli) ने दो मुकाबले में 90 रन बनाए हैं। उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा है। इस आईपीएल में विराट कोहली ने 136 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। ऐसे में आज वह यह ऑरेंज के हासिल कर सकते हैं।

MP

विराट कोहली (Virat Kohli) लेंगे आज ऑरेंज कैप (Orange Cap)?

इस समय निकोलस पूरन 189 रन बनाकर पहले स्थान पर मौजूद है। पूरन ने तीन मैच में 63 के एवरेज से रन बनाए हैं। पूरन ने दो मैच में 50 लगाए हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल 2025 में 15 छक्के लगा दिए हैं जबकि 17 चौके लगाए हैं। लेकिन विराट कोहली उनसे मात्र 100 रन पीछे है। अगर आज विराट कोहली गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगा देते हैं, तो वह ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लेंगे। हालांकि विराट कोहली के अलावा आज साईं सुदर्शन भी ऑरेंज कैप (Orange Cap) पर कब्जा जमाने के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं। इस समय साईं सुदर्शन तीसरे स्थान पर है। साईं सुदर्शन ने 137 रन बनाए हैं। उन्हें सिर्फ 52 रनों की जरूरत है।

पर्पल कैप (Purple Cap) के लिए भी लड़ाई देखने को मिलेगी

ऑरेंज कैप के अलावा आज पर्पल कैप के लिए भी लड़ाई देखने को मिलेगी। हालांकि पर्पल कैप के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड लिस्ट में दिखाई दे रहे हैं। जोश हैजलवुड अगर आज 4 विकेट अपने नाम करते हैं, तो वह आईपीएल 2025 में पर्पल कैप टेकर बन जाएंगे। इस समय पर्पल कैप की लाइन में पहले नंबर पर नूर अहमद 9 विकेट के साथ मौजूद है। जबकि दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क 8 विकेट के साथ मौजूद है। इस समय जोश हेजलपुर ने पांच विकेट अपने नाम कर लिए हैं और उन्हें चार विकेट की जरूरत है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News