IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने किया कारनामा, धोनी को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड

विराट कोहली IPL के इतिहास में 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है, लेकिन वो अभी रोहित शर्मा से इस मामले में पीछे हैं।

IPL 2024 PBKS VS RCB: IPL 2024 के 58वें मुकाबले में रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरू ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पंजाब किंग्स को 60 रनों से हरा दिया। RCB की इस जीत के बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। वहीं, किंग कोहली ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ IPL का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

एमएस धोनी को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 195.74 के स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों में 92 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान कोहली ने 6 छक्के और 7 चौके भी जड़े। इस मुकाबले के बाद किंग कोहली प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए। वहीं, यह अवार्ड IPL के इतिहास का 18वां अवार्ड था। इस अवार्ड को पाने के बाद विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, इस मुकाबले से पहले दोनों खिलाड़ियों को IPL में 17 बार प्लेयर ऑफ द अवार्ड मिल चुका है। हालांकि, अब विराट कोहली एमएस धोनी से आगे निकल चुके हैं।

रोहित शर्मा से अभी पीछे

विराट कोहली IPL के इतिहास में 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है, लेकिन वो अभी रोहित शर्मा से इस मामले में पीछे हैं। आपको बता दें रोहित शर्मा ने IPL के इतिहास में अभी तक कुल 19 बार इस अवार्ड को अपने नाम किया है।

IPL में सर्वाधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड चुने जाने वाले खिलाड़ी

  • एबी डिविलियर्स- 25
  • क्रिस गेल- 22
  • रोहित शर्मा- 19
  • विराट कोहली- 18
  • डेविड वार्नर- 18

About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News