कैसा है चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड? आंकड़े देखकर चौंक सकते हैं आप

28 मार्च को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले जीतने के बाद इस मैच में उतरेंगी। एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी होंगे तो दूसरी ओर विराट कोहली।

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की थी। इस जीत में विराट कोहली ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। विराट ने पहले मुकाबले में मात्र 36 गेंदों में 59 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने भी आईपीएल का अपना पहला मुकाबला जीत लिया था। मुंबई इंडियंस की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट से हराया था। अब 28 मार्च को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

इस खास मुकाबले में एक तरफ विराट कोहली होंगे, तो वहीं दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी। इस मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि आईपीएल के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक आरसीबी और सीएसके के बीच होता है। दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के फैंस इस मैच को देखने के लिए उत्साहित हैं।

कैसा है चेन्नई के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड?

सीएसके के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले से पहले हम आपको विराट कोहली के रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर चलता है। ऐसे में यह देखना जरूरी है कि विराट कोहली का सीएसके के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा रहा है। विराट कोहली ने अब तक चेन्नई के खिलाफ 33 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 32 पारियों में उन्होंने 32.90 की औसत से रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 124.29 के स्ट्राइक रेट से 1053 रन बनाए हैं। सीएसके के खिलाफ विराट कोहली 9 बार अर्धशतक लगा चुके हैं, जबकि चार बार वे नॉट आउट भी लौटे हैं। इससे साफ होता है कि विराट कोहली का बल्ला सीएसके के खिलाफ जमकर बोलता है।

पहले मैच में की शानदार बल्लेबाजी

आईपीएल के पहले मुकाबले में भी विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी। कोलकाता की टीम के खिलाफ विराट कोहली ने मात्र 36 गेंदों में 59 रन बनाए थे और टीम को पहला मुकाबला जिता दिया था। अब आत्मविश्वास के साथ विराट कोहली चेन्नई के खिलाफ भी उतरने वाले हैं। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी इस समय शानदार नजर आ रही है। पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अब दोनों ही टीमें अपनी दूसरी जीत की तलाश में मैदान में उतरेंगी। हालांकि, चेन्नई के मैदान में होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होगा, क्योंकि इस मैदान पर स्पिनरों का बोलबाला रहता है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास नूर अहमद, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी हैं, जो विराट कोहली को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News