भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की पहली बैटिंग के दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे थे। भारतीय फैंस के मन में उत्साह था, ग्राउंड में रोहित शर्मा का नाम गूंज रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने सभी की खुशी थाम दी। दरअसल, 7 महीने बाद वापसी कर रहे रोहित शर्मा मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भारतीय फैंस मायूस हो गए।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद फैंस को विराट कोहली का इंतजार था। विराट कोहली जैसे ही मैदान पर आए, फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं टिकी। विराट कोहली ने मात्र 8 गेंदों का सामना किया और शून्य रन बनाकर आउट हो गए।

7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे
बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों से बड़े स्कोर की उम्मीद थी। रोहित शर्मा ने कुल 14 गेंदों का सामना किया और 8 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि रोहित शर्मा के बल्ले से एक चौका देखने को मिला, लेकिन वह अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके। दूसरी ओर विराट कोहली भी 8 गेंदों में 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने कूपर कॉनोली के हाथों कैच आउट करवाया, जबकि रोहित शर्मा का विकेट जोश हेजलवुड ने स्लिप में कैच करवा कर लिया।
स्कोरकार्ड पर डालें नजर
मैच पर नजर डाली जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल अच्छे रिदम में नजर आ रहे थे। खबर लिखे जाने तक भारत ने 8 ओवर में 25 रन पर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। वहीं शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हो गए वहीं अक्षर पटेल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि श्रेयस अय्यर 2 रन पर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने एक-एक सफलता हासिल की। भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन फास्ट बॉलर्स को मौका दिया गया है, हालांकि बल्लेबाजी में गहराई कम नजर आ रही है। भारत ने तीन ऑलराउंडर्स पर भरोसा जताया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिपी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।










