MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

क्या अब तक आपको यह फील नहीं… RCB के इस साल खिताब जीतने के कनेक्शन को लेकर ये क्या बोल गए विराट कोहली?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आरसीबी फैंस हमेशा से ही “ई साला कप नमदे” कहते आए हैं। दरअसल, इसका मतलब है कि “इस साल हम कप उठाएंगे।” लेकिन अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एक भी खिताब नहीं जीता है। आरसीबी के फैंस 18वें सीजन को बेहद खास मान रहे हैं, लेकिन अब 18 के कनेक्शन को लेकर विराट कोहली ने ही अपनी टीम के फैंस को ट्रोल कर दिया है।
क्या अब तक आपको यह फील नहीं… RCB के इस साल खिताब जीतने के कनेक्शन को लेकर ये क्या बोल गए विराट कोहली?

आईपीएल 2025 का धमाकेदार सीजन खेला जा रहा है। इस आईपीएल में सभी की नजरें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पर टिकी हुई हैं। दरअसल, टीम ने अब तक आईपीएल का एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है, लेकिन इस बार टीम बेहद शानदार नजर आ रही है और टीम के आईपीएल का खिताब जीतने की पूरी उम्मीद है। आईपीएल का यह 18वां सीजन है। 18 सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस “ई साला कप नमदे” का जाप करते आए हैं। वहीं जैसे ही 18वें सीजन की शुरुआत हुई, आरसीबी के फैंस इसे बेहद लकी मानने लगे क्योंकि विराट कोहली का जर्सी नंबर भी 18 है।

आरसीबी के फैंस आईपीएल के इस 18वें सीजन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब जीतने का मौका मान रहे हैं क्योंकि 18 नंबर को वे बेहद लकी मानते हैं। हालांकि अब इसे लेकर विराट कोहली ने ही अपने फैंस को ट्रोल कर दिया है। जानिए, इसे लेकर विराट कोहली ने क्या कहा।

जानिए क्या बोले विराट कोहली?

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक पॉडकास्ट में मिस्टर नाग के साथ बातचीत हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। इसमें जब मिस्टर नाग ने विराट कोहली से पूछा कि आरसीबी फैंस के लिए आईपीएल के 18वें सीजन का क्या कनेक्शन है और वे इसके बारे में क्या मानते हैं, तो इस पर विराट कोहली ने फैंस को ट्रोल कर दिया। दरअसल, विराट कोहली ने कहा, “क्या अब तक आपको यह फील नहीं हो रहा था कि हम जीतेंगे?” हालांकि विराट कोहली ने यह बात मजाक के अंदाज में कही। उन्होंने कहा, “यह फील करने में आपको 18 साल लग गए? तो फिर 16वें, 17वें और 19वें सीजन का क्या?” विराट कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि पॉजिटिव रहने के लिए यह बहुत अच्छी चीज है।

टीम 3 बार फाइनल में पहुंच चुकी है

दरअसल, विराट कोहली शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है, लेकिन टीम तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है। आईपीएल की बात करें तो 2008 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में बेंगलुरु की टीम 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन टीम फाइनल में जीत हासिल करने में नाकाम रही। एक समय पर आरसीबी की टीम में कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी थे, जिनमें क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले जैसे नाम शामिल हैं, लेकिन बावजूद इसके अब तक टीम एक बार भी चैंपियन नहीं बन सकी। लेकिन 2025 के इस आईपीएल में आरसीबी की टीम बेहद ही मजबूत दिखाई दे रही है और खिताब जीतने की एक मजबूत दावेदार मानी जा रही है।

आईपीएल 2025 में टीम का हाल कैसा है?

बता दें कि अब तक आरसीबी की टीम ने इस सीजन में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से चार मुकाबले जीत चुकी है। अब तक टीम बेहद संतुलित नजर आई है। टीम की ओर से फिल सॉल्ट और विराट कोहली अच्छी शुरुआत देते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा कप्तान रजत पाटीदार भी बेहद मजबूत दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि टीम का अगला मुकाबला अब पंजाब किंग्स के साथ होगा, जो कि 18 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु में ही होगा। हालांकि अब तक बेंगलुरु की टीम अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। ऐसे में इस सीजन में टीम अपनी होम ग्राउंड पर पहली जीत की तलाश में है।