MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

खुद हार मानने का फैसला करते हैं…विराट कोहली के सोशल पोस्ट ने किया हैरान, क्या रिटायरमेंट का ले लिया फैसला?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्या विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने जा रहे हैं? विराट कोहली की सोशल मीडिया पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि विराट जल्द ही बड़ा फैसला ले सकते हैं। चलिए जानते हैं आखिर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया है।
खुद हार मानने का फैसला करते हैं…विराट कोहली के सोशल पोस्ट ने किया हैरान, क्या रिटायरमेंट का ले लिया फैसला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज कुछ महीनों में होने वाली है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वनडे सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को तय करेगी। हाल ही में विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। लोगों द्वारा इस पोस्ट को रिटायरमेंट से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि पिछले कुछ समय में ऐसी कई खबरें वायरल हुई हैं जिनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट की बात कही गई है, लेकिन दोनों की ओर से अब तक रिटायरमेंट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इतना ही नहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने भी बड़ा बयान दिया है। अजीत अगरकर ने दोनों के रिटायरमेंट को लेकर बात की और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें चुने जाने का कारण भी बताया। चलिए जानते हैं कि विराट कोहली ने आखिर सोशल मीडिया पर ऐसा क्या पोस्ट किया है जिससे सभी के बीच चिंताएं बढ़ गई हैं।

खुद हार मानने का फैसला करते हैं … विराट कोहली

विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आप असलियत में तभी असफल हो जाते हैं जब आप खुद हार मानने का फैसला करते हैं।” कई लोग अब विराट कोहली के इस पोस्ट को उनके वनडे करियर के भविष्य से जोड़कर देख रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने जा रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं, जिसके चलते अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि यह भी संभावना जताई जा रही है कि विराट कोहली 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक टीम का हिस्सा रह सकते हैं। हालांकि विराट की ओर से अभी तक अपने संन्यास को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।

दोनों खिलाड़ियों ने अपने फिटनेस टेस्ट पास किए

वहीं बीसीसीआई चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने भी विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर बात की है। उन्होंने साफ कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर ही टीम में चुना गया है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने फिटनेस टेस्ट पास किए और वे पूरी तरह से फिट हैं। अभी रिटायरमेंट की बात करना जल्दबाजी होगी। अजीत अगरकर के इस बयान से साफ होता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा फिलहाल रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं। दोनों शानदार फॉर्म में हैं और भारतीय टीम के साथ बने रहेंगे।

हेड कोच ने क्या कहा?

इतना ही नहीं, भारतीय टीम के हेड कोच ने भी विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के भविष्य की जगह वर्तमान पर ध्यान देना जरूरी है। 2027 का वनडे वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है, हमें इस वक्त के प्रदर्शन पर फोकस करना होगा। विराट और रोहित दोनों अनुभवी खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया में उनका अनुभव टीम के लिए बहुत काम आएगा।