रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस समय आईपीएल 2025 में सबसे शानदार टीमों में नजर आ रही है। टीम ने 8 जीत दर्ज की हैं, जिसके चलते टीम दूसरे स्थान पर है और टॉपर में पहुंचने के लिए लगभग एक मुकाबले की जरूरत है। लेकिन अब टीम को एक बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार पूरी तरह से फिट नहीं हैं और आने वाले मुकाबले वे मिस कर सकते हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो लंबे समय बाद विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे।
हालांकि अब तक आरसीबी की ओर से इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सीजन के बीच में यह बदलाव किया जा सकता है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रजत पाटीदार की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके चलते वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया गया था
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ जाने के कारण आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया गया था। लेकिन अब दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति खत्म हो गई है, जिसके चलते आईपीएल को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया। 17 मई से दोबारा आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। अगर आरसीबी यह मुकाबला जीत लेती है तो वह क्वालीफाई कर जाएगी, जबकि कोलकाता के लिए यह मुकाबला करो या मरो के बराबर होने वाला है।
हालांकि यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या आरसीबी की टीम में कप्तान रजत पाटीदार मैदान में उतरेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रजत पाटीदार बाकी के मुकाबलों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।
क्या विराट कोहली कर सकते हैं कप्तानी?
दरअसल, संभावना जताई जा रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली कर सकते हैं। हालांकि जब आईपीएल सस्पेंड किया गया था, उसी दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाना था। इस मुकाबले में रजत पाटीदार मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी जगह कप्तानी जितेश शर्मा को सौंपी गई थी। ऐसे में यह भी हो सकता है कि कोलकाता के खिलाफ जितेश शर्मा ही कप्तानी के रोल में नजर आएं।
हालांकि आरसीबी के फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि विराट कोहली कप्तानी करते हुए दिखाई दें। विराट कोहली ने 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी संभाली है। उन्होंने आरसीबी को कई अहम मुकाबले जिताए, हालांकि टीम उनकी कप्तानी में एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत सकी। कोहली की कप्तानी में 2016 में आरसीबी ने फाइनल मुकाबला भी खेला था। इस समय बेंगलुरु सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है और इस सीजन का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।





