13 साल बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेलने वाले हैं। दरअसल, विराट कोहली 30 जनवरी को होने वाले मुकाबले में खेलेंगे। दिल्ली का मुकाबला 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होगा। इस मुकाबले में विराट कोहली नजर आएंगे। वहीं, लंबे समय बाद रणजी खेल रहे विराट कोहली के लिए डीडीसीए ने स्पेशल प्लान बनाया है। दरअसल, इस मैच में 10,000 दर्शकों को फ्री में एंट्री दी जाएगी।
बता दें कि यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला है। ऐसे में इसमें जबरदस्त क्राउड देखने को मिलेगा। लंबे समय बाद क्रिकेट फैंस विराट कोहली को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए देखेंगे। विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए कई जबरदस्त मैच खेले हैं और भारत को जीत दिलाई है। वहीं, अब विराट कोहली दिल्ली की टीम के लिए एक बार फिर रणजी के मैदान में उतरेंगे।
DDCA ने की मैच के लिए तैयारी
दरअसल, 23 जनवरी से शुरू हुए मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल नजर नहीं आए थे। हालांकि, दोनों ने फिटनेस को इसका कारण बताया था। लेकिन 30 जनवरी के मुकाबले में विराट कोहली नजर आएंगे। विराट अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए खेलेंगे। इस मुकाबले के चलते डीडीसीए ने बड़ी तैयारी की है। करीब 10,000 दर्शकों को फ्री में एंट्री दी जाएगी। दर्शकों के लिए नॉर्थ एंड और ओल्ड क्लब हाउस को खोला जाएगा। इसके साथ ही डीडीसीए की ओर से सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। दरअसल, डीडीसीए का कहना है कि भारत के बड़े खिलाड़ी रणजी और घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसके चलते अब बड़ी भीड़ मैदान में आ सकती है। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
विराट कोहली क्यों खेल रहे रणजी ट्रॉफी?
आपको बता दें कि बीसीसीआई की ओर से सभी सीनियर खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा। इसके चलते अब भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा जैसे सभी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के दूसरे चरण में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से पहले सभी खिलाड़ियों के लिए यह घरेलू क्रिकेट महत्वपूर्ण माना जा रहा है।