Mon, Dec 29, 2025

ड्रेसिंग रूम में बर्थडे सेलिब्रेशन करते दिखे Virat Kohli, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
ड्रेसिंग रूम में बर्थडे सेलिब्रेशन करते दिखे Virat Kohli, BCCI ने शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिलहाल वह अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए गए हुए हैं। यहां पर उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन करते हुए देखा गया। बीसीसीआई (BCCI) ने विराट के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है।

टीम इंडिया को अपना अगला मैच मेलबर्न में जिंबाब्वे के खिलाफ खेलना है। इसी बीच ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली ने अपना बर्थडे केक कट किया। बीसीसीआई ने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें केक कट करने के बाद विराट जमकर इसका लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। विराट के साथ यहां पर पैडी अपटन भी केक कट कर रहे हैं क्योंकि आज उनका भी जन्मदिन है। वह टीम इंडिया के मेंटल कंडीशनिंग कोच हैं। जब विराट रन नहीं बना पा रहे थे तब उन्होंने पैडी से ही कोचिंग ली थी। इसके अलावा विराट मेलबर्न स्टेडियम में भी केक कट करते हुए दिखाई दिए।

 

Must Read- पत्नी से हुए झगड़े के बाद पति ने लगाई फांसी, पेट्रोल पंप पर संदिग्ध परिस्थिति में हुई युवक की मौत

सभी जानते हैं कि विराट फिटनेस फ्रीक हैं और इस वजह से उनकी गिनती देश ही नहीं बल्कि दुनिया के एथलीटों में होती है। अक्सर यह देखा और सुना जाता है कि एथलीट केक और ज्यादा कैलोरी वाली चीजों से दूर रहते हैं। विराट को भी कई मौके पर यह बोलते हुए देखा गया है कि वह अपने फिटनेस को लेकर काफी सजगता से रहते हैं और उनकी डाइट भी सोची-समझी होती है। वीडियो में जिस हिसाब से विराट केक के मजे लेते दिखाई दे रहे हैं उसे लग रहा है कि सभी के प्यार ने उन्हें उनके फिटनेस को भूला दिया है। हालांकि, केक खा कर मिली हुई कैलोरी को कहीं ना कहीं विराट ने बर्न जरूर कर दिया होगा। विराट के यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

वही T20 वर्ल्ड कप की बात की जाए तो रविवार को ग्रुप 2 के आखिरी मैच में इंडिया जिंबाब्वे से भिड़ने वाली है। यह मैच जीतने के बाद इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा लेकिन हार से टीम को नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। टीम इंडिया के लिए कल होने वाला है मैच बहुत ही अहम होने वाला है।