विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिसके चलते वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। वहीं, आज के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वह प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं, तो वह भारत के लिए 550 इंटरनेशनल मैच पूरे कर लेंगे। बता दें कि विराट कोहली भारतीय टीम के लिए अब तक 549 मैच खेल चुके हैं।
हालांकि, विराट कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों ने भी भारत के लिए कई मुकाबले खेले हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के लिए कुल 90 टेस्ट मैच, 350 वनडे मैच और 98 टी20 मैच खेले हैं।

विराट कोहली से ज्यादा इंटरनेशनल मैच केवल सचिन तेंदुलकर ने खेले
वहीं, विराट कोहली से ज्यादा इंटरनेशनल मैच केवल सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए कुल 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सचिन के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने वनडे, टी20 और टेस्ट मिलाकर कुल 549 मैच खेले हैं और इन मैचों में 27,598 रन बनाए हैं। विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 82 शतक लगाए हैं और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 100 शतक लगाए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया
भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है, जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, पहले मैच में वह शांत नजर आए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने लगातार शानदार स्कोर किया। सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त अर्धशतक लगाया था, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जमाया था। उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी और भारत को जीत दिलाई थी।