भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद डोमेस्टिक क्रिकेट के मैदान पर उतर रहे हैं। दरअसल, कल होने वाले मुकाबले में विराट कोहली दिल्ली की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। दिल्ली की टीम 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलेगी। इससे पहले विराट कोहली की प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
विराट कोहली ने कप्तान बनने से इनकार कर दिया है। टीम की ओर से विराट कोहली से कप्तानी के लिए पूछा गया था, लेकिन उन्होंने नेतृत्व करने से मना कर दिया और कप्तानी आयुष बदोनी को देने की बात कही।

कल होने वाले मुकाबले में खेलेंगे विराट कोहली
दरअसल, विराट कोहली ने आखिरी बार 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला था। दिल्ली के कोच संदीप सिंह ने पुष्टि कर दी है कि कोहली टीम में शामिल रहेंगे। हालांकि, रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि ऋषभ पंत ने सौराष्ट्र के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन फीका रहा था। वहीं, रविंद्र जडेजा आने वाले मुकाबलों में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
Virat Kohli with his Childhood Friend at Arun Jaitley🥹 pic.twitter.com/ZJtd8rQx5X
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) January 28, 2025
प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें हुई वायरल
वहीं, मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने अपना ज्यादातर समय अपने अंडर-19 कोच महेश भाटी के साथ बिताया। इस दौरान उन्होंने अपने अंडर-19 के दोस्त शावेज से भी मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। डीडीसीए के अधिकारी ने बताया कि विराट कोहली ने छोले और पूरी खाने से इनकार कर दिया और सभी टीम के खिलाड़ियों के साथ कड़ी और चावल खाए। उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर तीन घंटे बिताए, जिसमें 45 मिनट तक नेट प्रैक्टिस भी की।