भारत के सबसे चर्चित खिलाडी और क्रिकेट की दुनिया के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली के लिए 2024 का यह साल इतना अच्छा नहीं गुजरा। भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेल रहा है। हालांकि इस सरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने एक शानदार शतक लगाया था। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है। बता दें कि भारत अब 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलेगा। ऐसे में विराट कोहली से उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाएंगे।
वहीं तीसरे टेस्ट मैच से पहले एक शानदार तस्वीर सामने आई है। दरअसल विराट कोहली के फैंस न सिर्फ भारत में है, बल्कि पूरी दुनिया में उनके कई फंसे हैं। तीसरे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने फैन को ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
विराट कोहली ने ऑटोग्राफ देकर जीता सभी का दिल
एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान बड़ी भीड़ देखने को मिली थी। वहीं दर्शकों की बड़ी भीड़ खिलाड़ियों का इंतजार ग्राउंड के बाहर भी करती हुई दिखाई दी। दरअसल जब विराट कोहली एडिलेड के एक होटल से बाहर निकल रहे थे। उस दौरान उनके फैंस ने उनको घेर लिया। वहीं इस दौरान विराट कोहली ने उनके एक फैन को ऑटोग्राफ देकर सभी का दिल जीत लिया। यह फैन एक नन्हा सा बच्चा था, विराट कोहली का ऑटोग्राफ मिलने के बाद उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Virat Kohli Gave Autograph To Fans At The Team Hotel In Adelaide.✍️🩷#ViratKohli #INDvAUS #AUSvIND #BGT @imVkohli pic.twitter.com/mXR86dFTJP
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) December 9, 2024
रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी सभी की नजरे
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था। जबकि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से करारी मात दी थी। वहीं इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा। 14 दिसंबर से खेले जाने वाले इस मुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर रहने वाली है। दरअसल दोनों खिलाड़ियों से बड़े स्कोर की उम्मीद लगाई जा रही है।