आईपीएल 2025 में हो रहे मैचों से ज्यादा चर्चा इस समय कमेंट्री को लेकर हो रही है। दरअसल, पहले अंबाती रायडू और संजय बांगर के बीच कमेंट्री में विवाद देखने को मिला था, दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। वहीं अब मामला बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का है। दरअसल दावा किया जा रहा है कि, वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू आईपीएल के एक मैच में कमेंट्री के दौरान आमने-सामने आ गए। यह पूरी घटना 10 अप्रैल को हुए बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले की बताई जा रही है।
बता दें कि 10 अप्रैल को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में दिल्ली की टीम ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया और इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

क्या सच में दोनों खिलाड़ियों के बीच हुआ विवाद?
इसी मुकाबले में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कमेंट्री का एक पल चर्चा में रहा। दरअसल, मैच के दौरान आकाश चोपड़ा के साथ दोनों खिलाड़ी कमेंट्री कर रहे थे। इस दौरान वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू में किसी बात को लेकर मजाकिया अंदाज़ में कहासुनी हो गई। वीरेंद्र सहवाग आकाश चोपड़ा से कहते हैं कि “मैंने कहा था कि पावर प्ले में 50 रन बनेंगे, लेकिन ये तो तीन ओवर में ही बन गए।” इसी दौरान जब नवजोत सिंह सिद्धू कुछ कहने की कोशिश करते हैं तो सहवाग मजाक में कहते हैं, “आप तो चुप ही रहिए, आपने 70 बोले थे, आप चुप रहिए।” इस पर नवजोत सिंह सिद्धू जवाब देते हैं, “तुम भी चुप हो जाओ।” इसके बाद तीनों कमेंटेटर हंसने लगते हैं। दरअसल, अक्सर दोनों के बीच मजाकिया अंदाज़ में कहासुनी देखने को मिलती है। इस बार भी दोनों के बीच हल्की-फुल्की नोंकझोंक हो रही थी, लेकिन कई लोगों को यह लगा कि दोनों के बीच विवाद है, जबकि ऐसा नहीं है।
इससे पहले भी वीरेंद्र सहभाग का बेबाक अंदाज बना था परेशानी
बता दें कि कुछ समय पहले भी वीरेंद्र सहवाग आईपीएल में कमेंट्री के दौरान चर्चा में आए थे। दरअसल, उन्होंने जाटों को लेकर एक बयान दिया था जिसे लेकर जाट समुदाय के लोग नाराज़ हो गए थे। सहवाग खुद जाट समुदाय से ही आते हैं। उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा था, “बेशक अलग-अलग क्षेत्र के जाटों की भाषा अलग-अलग होगी, लेकिन सारे दिमाग से पैदल होते हैं।” इस तरह के बेतुके बयान के बाद जाट समुदाय नाराज़ हो गया था। हालांकि वीरेंद्र सहवाग हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री में अक्सर शायराना अंदाज़ पेश करते हैं। लोगों को दोनों ही कमेंटेटरों का अंदाज़ पसंद आता है।