Sun, Dec 28, 2025

भारत के इस कप्तान से डरते थे सचिन-द्रविड़ और गांगुली भी, वीरेंद सहवाग ने किया खुलासा, नहीं दिया कभी पलटकर जवाब

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके दौर में एक ऐसा कप्तान था, जिसकी टीम में इतनी इज्जत थी कि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली भी उनसे कुछ नहीं बोलते थे। यही कप्तान उनके डूबते करियर को दोबारा ऊंचाई पर लाया।
भारत के इस कप्तान से डरते थे सचिन-द्रविड़ और गांगुली भी, वीरेंद सहवाग ने किया खुलासा, नहीं दिया कभी पलटकर जवाब

वीरेंद्र सहवाग को क्रिकेट की दुनिया में उनके आक्रामक बल्लेबाजी स्टाइल और बेधड़क सोच के लिए जाना जाता है। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक खुलासा किया, जो क्रिकेट फैंस के लिए बेहद दिलचस्प है। सहवाग ने बताया कि उनके करियर के समय टीम इंडिया में एक ऐसा कप्तान था, जिसकी इज्जत इतनी थी कि सचिन, द्रविड़ और गांगुली जैसे खिलाड़ी भी चुपचाप उनकी बात सुनते थे। यह कप्तान कोई और नहीं बल्कि अनिल कुंबले थे।

दरअसल वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि अनिल कुंबले अगर गुस्से में आ जाएं तो कोई भी खिलाड़ी पलटकर जवाब देने की हिम्मत नहीं करता था। बता दें कि अनिल कुंबले भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाए जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा। अनिल कुंबले की कप्तानी भले ही छोटी रही हो, लेकिन उनका असर भारतीय क्रिकेट में बेहद गहरा है।

जानिए सहवाग ने अनिल कुंबले को खास क्यों बताया

दरअसल वीरेंद्र सहवाग ने साल 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे की एक अहम घटना भी शेयर की, जब उनका टेस्ट करियर लगभग खत्म माना जा रहा था। उस दौरे पर उन्हें कैनबरा में एक प्रैक्टिस मैच के लिए भेजा गया। वहां अनिल कुंबले ने उनसे साफ कहा कि अगर वो अर्धशतक मारते हैं तो उन्हें पर्थ टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा। सहवाग ने लंच से पहले ही शतक ठोक दिया और टीम में वापसी की। वहीं पर्थ टेस्ट में सहवाग ने 63 रन की बहुमूल्य पारी खेली, जिसे उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल रन बताया। उनका कहना था कि वो उस पारी में खुद को नहीं, बल्कि अनिल कुंबले के भरोसे को साबित कर रहे थे। इस मैच ने ना सिर्फ उनकी वापसी करवाई, बल्कि उन्हें टेस्ट टीम में दोबारा मजबूत जगह भी दिलाई।

वीरेंद्र सहभाग ने बनाया था बड़ा रिकॉर्ड

जानकारी दे दें कि वीरेंद्र सहवाग का करियर कई कीर्तिमानों से भरा पड़ा है। उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए, जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 319 रन रहा, जो भारत की ओर से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर माना जाता है। वहीं वनडे में भी सहवाग का जलवा कम नहीं रहा। उन्होंने 251 मैचों में 8273 रन बनाए, जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं। उनका वनडे में बेस्ट स्कोर 219 रहा, जो एक समय दुनिया का सबसे बड़ा वनडे स्कोर था। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 19 मैचों में 394 रन बनाए।