MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

भारत के इस खिलाड़ी को मिला ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड, गिल-सिराज चूके

Written by:Neha Sharma
Published:
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 6 रन से जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। इस जीत में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, जिनमें गिल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, जडेजा और सिराज प्रमुख रहे।
भारत के इस खिलाड़ी को मिला ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड, गिल-सिराज चूके

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 6 रन से जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें भारत ने आखिरी समय तक धैर्य और दमदार प्रदर्शन दिखाया। इस जीत में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, जिनमें शुभमन गिल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज प्रमुख रहे। खासतौर पर वॉशिंगटन सुंदर ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और उन्हें ड्रेसिंग रूम में ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड से नवाजा गया।

वॉशिंगटन बने इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज

बीसीसीआई ने इस मौके का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें रवींद्र जडेजा खुद सुंदर को यह अवॉर्ड देते नजर आ रहे हैं। जडेजा ने अवॉर्ड देते हुए कहा, “वॉशिंगटन, ये ले बेटा।” इस पर ड्रेसिंग रूम तालियों से गूंज उठा। अवॉर्ड लेने के बाद सुंदर ने कहा, “इंग्लैंड में चार टेस्ट खेलना शानदार अनुभव रहा। मैं हमेशा यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। हमारी टीम में ऊर्जा और एकजुटता गजब की थी, खासकर फील्डिंग में। सभी को धन्यवाद।”

वॉशिंगटन सुंदर ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाया। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में कुल 284 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। यह शतक उन्होंने चौथे टेस्ट में लगाया था, जिससे टीम इंडिया मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। गेंदबाजी में भी उन्होंने योगदान दिया और 7 अहम विकेट चटकाए। उनकी हरफनमौला भूमिका ने उन्हें टीम का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बना दिया।

वहीं पांचवें टेस्ट की बात करें, तो भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड 367 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने जानदार गेंदबाजी की। सिराज ने 9 और कृष्णा ने 8 विकेट झटके। इंग्लैंड की ओर से जो रूट और हैरी ब्रूक ने शतक लगाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मोहम्मद सिराज को इस शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला।