IPL 2026 से पहले CSK के फैंस को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी! गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी के साथ हो सकती है ट्रेड डील

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2026 से पहले एक बड़े खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है। दरअसल, गुजरात टाइटंस वाशिंगटन सुंदर को लेकर सीएसके के साथ ट्रेड डील कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील लगभग तय हो चुकी है।

आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, टीम गुजरात टाइटंस के साथ एक ट्रेड डील के लिए तैयार हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात टाइटंस की टीम वाशिंगटन सुंदर को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड डील करने जा रही है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की ओर से आधिकारिक रूप से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।

Advertisement

जानकारी दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वाशिंगटन सुंदर पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं। दरअसल, साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम से वाशिंगटन सुंदर ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में एक बार फिर वाशिंगटन सुंदर महेंद्र सिंह धोनी की टीम में नजर आ सकते हैं।

इस वजह से टीम में किया जा सकता है शामिल

दरअसल, रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक दमदार ऑलराउंडर की जरूरत है, साथ ही टीम एक मजबूत ऑफ स्पिनर भी तलाश रही है। ऐसे में वाशिंगटन सुंदर टीम के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने 6 मुकाबले खेले थे, जिनमें 135 रन बनाए थे, जबकि 2 विकेट भी हासिल किए थे। ऐसे में उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है। अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वाशिंगटन सुंदर के साथ ट्रेड डील करने में सफल हो जाती है, तो चेन्नई की टीम एक बार फिर मजबूत स्पिनर से भरी हुई नजर आएगी।

पहले भी इस तरह की खबर हुई थी वायरल

इससे पहले भी कई तरह की खबरें वायरल हो चुकी हैं। दरअसल, पहले संजू सैमसन को लेकर भी ट्रेड डील की खबर सामने आई थी। दावा किया गया था कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम संजू सैमसन को लेकर राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ चर्चा कर रही है। चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान की टीम ने तीन बड़े खिलाड़ियों में से एक को चुनने की बात कही थी, हालांकि इसे लेकर चेन्नई की टीम राजी नहीं हुई। दोनों टीमों की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी। ऐसे में क्या वाकई वाशिंगटन सुंदर को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स ट्रेड डील करने पर विचार कर रही है, यह देखना दिलचस्प रहेगा।


Other Latest News