MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

वेस्टइंडीज के ये 5 दिग्गज खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान? आंद्रे रसेल और पूरन के बाद टीम को देंगे झटका

Written by:Rishabh Namdev
Published:
हम वेस्टइंडीज के पांच ऐसे क्रिकेटर्स आपको बता रहे हैं जो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ये बल्लेबाज लंबे समय से वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और वेस्टइंडीज में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बहुत पसंद किए जाते हैं।
वेस्टइंडीज के ये 5 दिग्गज खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान? आंद्रे रसेल और पूरन के बाद टीम को देंगे झटका

हाल ही में वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वह अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे। दरअसल, वेस्टइंडीज 5 मैचों की T20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है, जिसके दूसरे मुकाबले में आंद्रे रसेल अपना आखिरी मैच खेलेंगे। इसके बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। बता दें कि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन भी इंटरनेशनल क्रिकेट को हाल ही में अलविदा कह चुके हैं। पूरन मात्र 29 साल की उम्र में संन्यास ले चुके हैं।

आंद्रे फ्लेचर भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं

आंद्रे रसेल के बाद अब आंद्रे फ्लेचर भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। वेस्टइंडीज के यह विस्फोटक बल्लेबाज 38 साल के हो गए हैं। हालांकि, 2016 से ही वेस्टइंडीज की टीम से बाहर चल रहे हैं, जबकि T20 टीम से भी उन्हें 2024 में बाहर कर दिया गया था। बता दें कि उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 25 वनडे और 60 T20 मुकाबले खेले हैं। अब उनके लिए वेस्टइंडीज टीम में जगह बनाना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में वे जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

दूसरे खिलाड़ी जेसन होल्डर

वहीं दूसरे खिलाड़ी जेसन होल्डर हो सकते हैं। बता दें कि जेसन होल्डर वेस्टइंडीज टीम के कप्तान भी थे। उन्होंने वनडे और टेस्ट में कप्तानी की, लेकिन लंबे समय से अब वे वेस्टइंडीज टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में जेसन होल्डर यह बड़ा निर्णय ले सकते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि, जेसन होल्डर T20 क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन अब उनका इंटरनेशनल टीम में तीनों फॉर्मेट में वापसी करना मुश्किल नजर आता है।

वेस्टइंडीज के अकील हुसैन

तीसरे खिलाड़ी वेस्टइंडीज के अकील हुसैन हो सकते हैं। अकील हुसैन दो साल से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज ने कभी भी उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं दिया, लेकिन वे T20 और वनडे में वेस्टइंडीज के लिए खेले हैं। T20 में अकील का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 70 मैचों में मात्र 65 विकेट लिए हैं, ऐसे में अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

चौथे खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल

वहीं चौथे खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल हो सकते हैं। रोवमैन पॉवेल वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। वनडे क्रिकेट से दो साल पहले उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। अब तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है, जबकि T20 क्रिकेट में भी उनसे कप्तानी छिन गई है और पॉवेल ने कभी टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू नहीं किया। ऐसे में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

शिमरोन हेटमायर अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं

पांचवें खिलाड़ी के रूप में शिमरोन हेटमायर अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। पिछले कुछ समय में हेटमायर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। हेटमायर ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार 2019 में टेस्ट मैच खेला था, इसके बाद उन्हें टेस्ट में मौका नहीं मिला। जबकि वनडे में भी पिछले एक साल से हेटमायर बाहर चल रहे हैं। वहीं T20 में उन्हें मौके जरूर दिए गए, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हेटमायर ने 64 मैचों में 121.35 की स्ट्राइक रेट से मात्र 983 रन बनाए हैं। ऐसे में अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका सकते हैं।