MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, शाई होप करेंगे कप्तानी

Written by:Neha Sharma
Published:
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 8 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। वेस्टइंडीज ने आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, शाई होप करेंगे कप्तानी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 8 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें पाकिस्तान ने 2-1 से जीत हासिल की थी। अब वेस्टइंडीज की नजरें वनडे सीरीज में वापसी कर सीरीज अपने नाम करने पर हैं। इस बीच क्रिकेट वेस्टइंडीज ने आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें शाई होप को कप्तान नियुक्त किया गया है।

वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

इस स्क्वाड में सबसे बड़ा नाम तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड की वापसी का है, जो पिछले साल दिसंबर में वनडे मैच खेले थे। शेफर्ड की मौजूदगी टीम के लिए संतुलन का काम करेगी। वहीं तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस सीरीज से आराम दिया गया है। बोर्ड की मंशा है कि साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए एक मजबूत और संतुलित टीम तैयार की जाए, इसलिए युवाओं को लगातार मौके दिए जा रहे हैं।

रोमारियो शेफर्ड के अलावा केसी कार्टी, रोस्टन चेज और अमीर जंगू को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। यह सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के सभी मुकाबले त्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 8 अगस्त, दूसरा 10 अगस्त और अंतिम मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाएगा।

इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड।

यदि घरेलू रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने अब तक 33 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 16 में जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान ने 15 मुकाबले जीते हैं और 2 मैच टाई रहे हैं।