इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्रिकेट करियर के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हाल ही के मैचों में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन खास नहीं रहा है, जिसके चलते कुछ दिग्गजों की राय है कि रोहित शर्मा को क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट का कहना है, कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उनका कहना है कि रोहित न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट, बल्कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले सकते हैं।
क्या बोले एडम गिलक्रिस्ट?
दरअसल, एडम गिलक्रिस्ट का कहना है कि ‘रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। इस दौरान वह अपने घर पर विचार करेंगे कि उन्हें आगे क्रिकेट खेलना चाहिए या नहीं।’ हालांकि, एडम गिलक्रिस्ट ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल सकते हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। गिलक्रिस्ट ने कहा, “रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे की जगह अपने घर जाएंगे और उनका स्वागत उनकी दो महीने की बच्ची करेगी। रोहित शर्मा इस समय उसे समय देना चाहेंगे। हो सकता है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के इस टूर्नामेंट में आखिरी बार खेलें।”
विराट कोहली को बनाना चाहिए कप्तान!
वहीं, इस दौरान एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि जसप्रीत बुमराह को पूर्णकालिक कप्तान बनाना सही होगा। एक तेज गेंदबाज के तौर पर यह बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट द्वारा विराट कोहली को एक बार फिर कप्तानी सौंपी जाती है, तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी।” इस समय कई दिग्गज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने के निर्णय का समर्थन कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में चोटिल नहीं होते, तो भारत मैच जीत सकता था। माइकल वॉन ने जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनकी कप्तानी को लेकर भी सकारात्मक राय दी है।