जब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का जवाब सुनकर शोएब अख्तर ने पकड़ लिया सर, देखें वीडियो

Amit Sengar
Published on -

The Shoaib Akhtar Show : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में अपना एक नया शो शुरू किया है इस टॉक शो में अख्तर ने पाकिस्तानी मॉडल से सवाल किया जिसका जवाब सुनकर पूर्व गेंदबाज ने अपना माथा पकड़ लिया। और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि शो के ऑन एयर होने से पहले ही इसके टीजर ने धमाल मचा दिया है। दरअसल, अख्तर ओटीटी फ्लेटफॉर्म उर्दूफिलिक्स पर अपना नया शो ‘द शोएब अख्तर’ शो ला रहे हैं। इस टॉक शो में अख्तर पाकिस्तान की जानी मानी हस्तियों को होस्ट करेंगे। वहीं उनके ओपनिंग एपिसोड में पाकिस्तान की मॉडल और एंकर निदा यासिर गेस्ट बनकर आई हैं। इस दौरान अख्तर ने उनसे सवाल पूछा जिसका जवाब सुनकर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने अपना माथा पकड़ लिया।

गलत जवाब देकर निदा यासिर बनीं हंसी का पात्र

गौरतलब है कि शोएब अख्तर जो सवाल पूछते हैं उत्तर उसका जवाब उसी में होता है। लेकिन अख्तर इस दौरान निदा से ब्रेन टीजर गेम खेलते हुए दिखाई देते हैं और निदा से पूछते है कि पाकिस्तान ने किस साल में 1992 वर्ल्ड कप जीता था। जिसका जवाब निदा नहीं दे पाई। उन्होंने शो की दूसरी मेहमान से मदद भी लेने की कोशिश की, जिसने बिल्कुल सही जवाब दिया। मगर अख्तर ने सवाल को बदल कर पूछा लिया फिर निदा सवाल में छिपे उत्तर को नहीं पकड़ पाती हैं और गलत जवाब दे देती हैं। हालांकि इस दौरान उनकी दोस्त ने उत्तर को सही से सुनने के लिए कहा भी लेकिन वह अपनी दोस्त की बात को अनसुना कर एकदम से कहती है कि मैंने तो पहले वाले सवाल का जवाब दिया था। वहीं अख्तर और निदा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पाक ने जीते 2 वर्ल्ड कप

ज्ञातव्य है कि पाकिस्तान ने साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2009 में पाकिस्तान ने यूनिस खान की अगुआई में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News