Himani Mor: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की ख़बर से फ़ैन्स को हैरान कर दिया. उन्होंने रविवार के दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने हिमानी से शादी कर ली है.
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा है, जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ.
फ़ैन्स पिछले कई सालों से इस बात का इंतज़ार कर रहे थे, कि आख़िर नीरज चोपड़ा किससे शादी करने वाले हैं, तो अब उनका इंतज़ार ख़त्म हो गया है. क्योंकि नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है, लेकिन सभी यह जानना चाहते हैं कि नीरज की पत्नी हिमानी आख़िर कौन है? अगर आप भी जानना चाहते हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर?
नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर एक पूर्व पेशेवर टेनिस खिलाड़ी है जिन्होंने साउथ ईस्टर्न लुईसियाना यूनिवर्सिटी, हैमंड, लुईसियाना से पढ़ाई की है.
आपको बता दें, खेल के प्रति अपने जुनून को जारी रखते हुए हिमानी ने फ़्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट टाइम वॉलेन्टियर असिस्टेंट कोच के रूप में भी काम किया.
वर्तमान में हिमानी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर इन साइंस की पढ़ाई मैककॉर्मेक ईसेनबर्ग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से कर रही है.
बेहद ही सादगी से हुई शादी
अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें, कि हिमानी हरियाणा के लारसौली की रहने वाली है, दो दिन पहले ही नीरज चोपड़ा और हिमानी ने शादी की है जिसमें सिर्फ़ कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए. यह शादी बेहद ही सादगी से हुई है, नीरज और हिमानी की शादी से उनके फ़ैन बहुत ज़्यादा ख़ुश हैं.