आईपीएल के मेगा एक्शन में राजस्थान रॉयल ने एक 13 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। राजस्थान रॉयल ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा है। लेकिन इसके बाद से ही वैभव सूर्यवंशी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल कई लोग दावा कर रहे हैं कि वैभव की उम्र 13 वर्ष नहीं है बल्कि उनकी उम्र इससे ज्यादा है।
Social media पर वैभव सूर्यवंशी पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। वहीं वैभव खुद अपनी उम्र को लेकर डबल जवाब देते हुए फसते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी उम्र 13 वर्ष है।
जानिए कब हुआ वैभव का जन्म
दरअसल मेगा ऑक्शन के अनुसार वैभव सूर्यवंशी का जन्म 13 मार्च 2011 को हुआ था। यानी उनकी उम्र अभी महज 13 वर्ष है। जबकि एक साल पहले दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना जन्मदिन 27 सितंबर का बताया था। एक और इंटरव्यू सामने आया था। जिसमें उनका जन्मदिन 27 मार्च का भी बताया जा रहा है। हालांकि उन्होंने अपना जन्मदिवस का साल 2011 ही बताया है। लेकिन दो जवाब के चलते अब सोशल मीडिया पर उनकी उम्र को लेकर चर्चा की जा रही है।
आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाडी
जानकारी दे दें कि वह वैभव सूर्यवंशी बिहार की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स में मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड रुपए में खरीदा है। जिसके चलते वे आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा शुरू हो गई। वैभव के करियर की बात की जाए तो अभी उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं। इन पांच मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 100 रन बनाए हैं। लेकिन उनके बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है।