रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलेंगे मोहम्मद सिराज? टीम ने दिया बड़ा हिंट, जानिए क्या कहा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मोहम्मद सिराज को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया है। दरअसल फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और सिर्फ यश दयाल को ही रिटेन किया है। हालांकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि RCB की टीम मोहम्मद सिराज को एक बार फिर टीम में शामिल कर सकती है।

Rishabh Namdev
Published on -
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलेंगे मोहम्मद सिराज? टीम ने दिया बड़ा हिंट, जानिए क्या कहा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने सबसे चर्चित तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया। दरअसल RCB की टीम ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है। वहीं मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े प्लेयर्स को टीम से रिलीज कर दिया है। हालांकि टीम के अब तक के सफर पर नजर डाली जाए तो RCB की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी रही है। टीम 3 बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन टीम ने अब तक कोई ट्रॉफी नहीं जीती है।

हालांकि इस बार टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए पिछले सीजन के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही टीम के मिडिल आर्डर को भी मजबूती देने वाले ग्लेन मैक्सवेल इस बार RCB की टीम में नहीं दिखाई देंगे। हालांकि टीम ने अभी भी राइट तो मैच कार्ड का ऑप्शन खुला रखा है।

क्या फिर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा बन सकते हैं सिराज?

दरअसल मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टीम मोहम्मद सिराज को राइट टू मैच कार्ड (RTM) के जरिए टीम में जोड़ सकती है। बता दें कि मोहम्मद सिराज 2018 से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा हैं। ऐसे में टीम ने 6 सालों का लंबा विश्वास उनपर जताया है। मोहम्मद सिराज रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि टीम सिराज को RTM के जरिए टीम में जोड़ सकती है। हालांकि अभी तक टीम की और से इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

RCB ने दिया बड़ा संकेत!

हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिराज को रिलीज करने के बाद बताया कि यह एक मुश्किल फैसला था। दरअसल इस दौरान टीम के निदेशक बोबट ने बताया कि सिराज का विराट कोहली के साथ अच्छा संबंध है और साथ ही उनकी गेंदबाजी की स्किल्स भी ध्यान में है। वहीं इस बयान से साफ़ हो रहा है कि RCB सिराज को फिर से टीम में जोड़ सकती है। वहीं अगर सिराज को टीम RTM के जरिए नहीं जोड़ती है तो फिर सिराज मेगा ऑक्शन में दिखाई देंगे। ऐसे में कई टीमें उन्हें खरीदने की कोशिश करेगी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News