आज चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर 259 दिन बाद आमने-सामने होंगे। दरअसल, दोनों टीमों ने आखिरी बार 14 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है।
पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तान इस मुकाबले में जीत दर्ज करे। अगर पाकिस्तान यह मैच हार जाता है, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगा। वहीं, भारत अगर यह मुकाबला जीतता है, तो वह सेमीफाइनल के और करीब पहुंच जाएगा।

259 दिन बाद आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, हालांकि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेल रही है। दरअसल, भारतीय टीम ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि 2007-08 के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई है। 2008 में हुए मुंबई हमलों के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद से ही दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई। हालांकि, दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट्स में आमने-सामने होती रही हैं। 2013 के बाद से अब तक दोनों टीमों के बीच वनडे में 11 और टी20 में 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं।
यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी
आज होने वाले इस महामुकाबले में मौसम की बात करें तो बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का पूरा आनंद उठा सकेंगे। दुबई के मैदान में अधिकतर समय धूप खिली रहेगी। पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो यह मुकाबला दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच पहले भी मैच हो चुका है। भारत और बांग्लादेश के मुकाबले में स्पिनर्स को मदद मिलती दिखी थी, जबकि तेज गेंदबाजों को भी अच्छी स्विंग मिली थी। ऐसे में आज की पिच भी गेंदबाजों के लिए अनुकूल हो सकती है। इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है।