Sat, Dec 27, 2025

पीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे ऋषभ पंत? CSK के स्टार सुरेश रैना ने कर दिया यह खुलासा

Written by:Rishabh Namdev
Published:
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। दरअसल इस खबर के सामने आने के बाद कई टीमों के फैंस अब ये उम्मीद लगा रहे हैं कि ऋषभ पंत उनकी टीम में शामिल हो जाए। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन सकते हैं।
पीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे ऋषभ पंत? CSK के स्टार सुरेश रैना ने कर दिया यह खुलासा

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसके लिए पहले ही चेन्नई की ओर से तैयारी कर ली गई है। दरअसल ऋषभ पंत को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा देखी जा रही है। दिल्ली कैपिटल्स द्वारा लिया गया यह फैसला लोगों को चौंका रहा है। वहीं कुछ जगह यह भी दावा किया जा रहा है कि ऋषभ पंत RCB की टीम का हिस्सा भी बन सकते हैं।

दरअसल चेन्नई में ऋषभ पंत के आने का एक हिंट चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाडी और स्टार प्लेयर सुरेश रैना ने दिया है। सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वहीं इस बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी है। जिसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि ऋषभ पंत आगामी आईपीएल में पीली जर्सी में नजर आ सकते हैं।

पीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे ऋषभ पंत

दरअसल एमएस धोनी के सबसे करीबी मानें जाने वाले सुरेश रैना ने यह बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि “मैं एमएस धोनी से दिल्ली में मिला था और पंत भी वहां थे। कोई जल्द ही पीली जर्सी पहनेगा।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस में उत्सुकता देखी गई। दरअसल सुरेश रैना का कहना है कि ऋषभ पंत अब पीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे यानी वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलेंगे। हालांकि इसके लिए चेन्नई की टीम को मेगा ऑक्शन का इंतजार करना होगा।

चेन्नई की RCB से हो सकती है टक्कर

वहीं सुरेश रैना के इस बयान से साफ हो रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को खरीदने के लिए पूरी ताकत लगा देगी। हालांकि इसके लिए चेन्नई की टक्कर RCB से हो सकती है। दरअसल RCB भी ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक सकती है। टीम को एक विकेट कीपर बल्लेबाज की जरूरत है। ऐसे में टीम ऋषभ पंत के लिए बड़ी रकम खर्च कर सकती है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लखनऊ सुपर जायंट्स एक कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत को मोटी रकम दे सकती है।