क्या अब टेस्ट क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे रोहित शर्मा? इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाडी को दी जाएगी टीम की कप्तानी!

क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म हो चुका है? दरअसल, एक रिपोर्ट की मानें तो जून में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में रोहित शर्मा को नहीं चुना जाएगा। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म के चलते चर्चा में थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा, जिसके चलते उनके टेस्ट करियर पर सवाल उठने लगे। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने अपने टेस्ट करियर को जारी रखने का फैसला किया। लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय कप्तान का टेस्ट करियर लगभग समाप्त हो चुका है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनका चयन नहीं किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें वनडे सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया, जबकि टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की।

जून में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी

जून में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए भारत इंग्लैंड का दौरा करेगा। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट को लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हाल ही के कुछ मैचों में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से चूक गई, जिसके बाद उनकी कप्तानी और प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे। ऐसे में जून में होने वाली इंग्लैंड सीरीज में रोहित शर्मा के खेलने को लेकर संशय बना हुआ था।

जसप्रीत बुमराह ही टीम की कप्तानी करेंगे

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा भारत की टेस्ट टीम से लगभग बाहर हो चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चयनित नहीं किए जाएंगे। इस दौरान मौजूदा टेस्ट उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ही टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से भी बाहर हो चुके हैं। लेकिन, वह आईपीएल के बाद भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा के चयन की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News