खेल डेस्क: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 34वें मुकाबले में भारत का सामना वेस्टइंडीज से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर टू्र्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत पर है। वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार भारत लगातार 5 मैच जीत सकता है। टीमों के वर्तमान प्रदर्शन और वर्ल्ड कप में इनके रिकॉर्ड पर नजर डाले तो इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहने का अनुमान है। भारत पिछले 27 साल में वेस्टइंडीज से हारा नहीं है।
अंक तालिका में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है। उसके 5 मैच में 9 अंक हैं। इस मैच में जीत के बाद वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच जाएगा। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 4 मैच हार चुकी है। उसे 1 में जीत मिली और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। बाकी बचे तीन मैच में जीतने पर भी उसके 9 अंक ही होंगे। वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है। वह भारत के खिलाफ जीत से कुछ हद तक अपनी प्रतिष्ठा बचाना चाहेगा।
वनडे मैच में इंडीज भारी, विश्व कप में इंडिया
इन दोनों टीमों के बीच वनडे मैचों में जीत-हार की बात की जाए तो वेस्टइंडीज का दबदबा रहा लेकिन वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच 8 मैच हुए जिनमें से भारत ने 5 और वेस्टइंडीज ने 3 मैच जीते। वर्ल्ड कप में इनके बीच हुए पिछले तीनों मैचों में टीम इंडिया विजयी हुई है। वैसे इन दोनों टीमों के बीच 126 वनडे मैच हुए जिनमें से वेस्टइंडीज ने 62 और भारत ने 59 मैच जीते। इनके 2 मैच टाई रहे जबकि 3 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला।
वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज के मुकाबले :
9 जून 1979 – वेस्टइंडीज ने बर्मिंघम में भारत को 9 विकेटों से हराया।
9 जून 1983 – भारत मैनचेस्टर में 34 रनों से जीता।
15 जून 1983 – वेस्टइंडीज ने ओवल में हुए मैच में 66 रनों से जीत दर्ज की।
25 जून 1983 – भारत ने तीसरे वर्ल्ड कप के फाइनल में 43 रनों से जीत दर्ज की।
10 मार्च 1992 – वेस्टइंडीज नेवेलिंगटन में हुए मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
21 फरवरी 1996 – भारत ने ग्वालियर में हुआ मैच 5 विकेट से जीता।
20 मार्च 2011 – भारत चेन्नई में हुए मैच में 80 रनों से विजयी हुआ।
6 मार्च 2015 – भारत ने पर्थ में चार विकेट से जीत दर्ज की।