इस दिन होगा भारत पाकिस्तान का मुकाबला, वर्ल्डकप 2025 में आमने सामने होंगी दोनों टीमें, शेड्यूल आया सामने

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला इस बार न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर खेला जाएगा। 5 अक्टूबर को दोनों टीमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भिड़ेंगी। राजनीतिक कारणों से यह फैसला लिया गया है, जबकि बाकी मैच भारत में तय शेड्यूल के मुताबिक होंगे।

2025 वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, लेकिन यह मैच भारत में नहीं बल्कि न्‍यूट्रल वेन्‍यू कोलंबो में खेला जाएगा। यह मुकाबला 5 अक्टूबर को होगा, जो पूरे टूर्नामेंट का सबसे हाई-वोल्टेज मैच माना जा रहा है। पाकिस्तान ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हुए हाइब्रिड मॉडल समझौते के तहत यह फैसला लिया गया।

दरअसल भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं। इसी वजह से भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया था। इसको लेकर दोनों बोर्ड के बीच काफी बातचीत चली, लेकिन समाधान न निकलने पर ICC के हस्तक्षेप से एक हाइब्रिड मॉडल तय किया गया था।

भारत अपने सभी मैच देश के अलग-अलग शहरों में ही खेलेगा

वहीं इस मॉडल के अनुसार पाकिस्तान अपनी सभी वर्ल्ड कप मैचेज कोलंबो में खेलेगा, ताकि सुरक्षा और राजनीतिक स्थिति का असर टूर्नामेंट पर न पड़े। इससे फैंस को भी टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच देखने में कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं भारत अपने सभी मैच देश के अलग-अलग शहरों में ही खेलेगा। भारत-पाक मैच का कोलंबो में होना यह भी दिखाता है कि क्रिकेट और राजनीति को अलग रखने की कोशिश की जा रही है, ताकि खेल का रोमांच बना रहे और खिलाड़ी मानसिक दबाव से बाहर खेल सकें।

वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल

दरअसल 2025 वुमेंस वर्ल्ड कप का आयोजन 30 सितंबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ करेगा, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 5 अक्टूबर को कोलंबो में भिड़ेगा। बांग्लादेश से भारत की टक्कर 26 अक्टूबर को होगी। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 1 अक्टूबर को इंदौर में न्यूजीलैंड से अपना पहला मैच खेलेगा, इसके बाद 8 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगा। भारत में मैच बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे।

बता दें कि 28 लीग मैचों के बाद 3 नॉकआउट मुकाबले होंगे। पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में, दूसरा 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में और फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में होगा। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो उसका मैच गुवाहाटी की बजाय कोलंबो में शिफ्ट किया जाएगा।

पाकिस्तान और बाकी टीमों का पूरा शेड्यूल

दरअसल पाकिस्तान का पूरा ग्रुप स्टेज शेड्यूल कोलंबो में होगा। वह 2 अक्टूबर को बांग्लादेश, 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया, 15 को इंग्लैंड, 18 को न्यूजीलैंड, 21 को साउथ अफ्रीका और 24 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ेगा। इंग्लैंड के मैचों में 3 अक्टूबर को बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका, 11 अक्टूबर को गुवाहाटी में श्रीलंका और 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से टक्कर शामिल है। बांग्लादेश अपनी शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा और फिर विशाखापत्तनम में तीन मैच खेलेगा। उसका श्रीलंका से मुकाबला 20 अक्टूबर को कोलंबो में होगा। साउथ अफ्रीका भी इंदौर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से मुकाबला खेलेगा।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News