भारत में होने वाले वर्ल्डकप 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, इंदौर में भी होंगे मुकाबले, पाकिस्तान इस मैदान पर खेलेगा मैच

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। बता दें कि टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा लेकिन पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी, वो अपने मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में खेलेगी। वहीं फाइनल 2 नवंबर को होगा। दरअसल भारत 12 साल बाद महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है।

आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। दरअसल इस बार इस मेगा इवेंट की मेजबानी भारत करेगा और मुकाबले 30 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेंगे। ये वर्ल्ड कप भारत के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि देश में 12 साल बाद महिला वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। इससे पहले 2016 में महिला टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था। इस बार मुकाबले बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो में होंगे।

दरअसल महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी। पाकिस्तान के मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में कराए जाएंगे। वहीं भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश भारत में अपने मुकाबले खेलेंगे। टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी। कुल 28 लीग मैच होंगे, जिसके बाद दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 30 सितंबर को बेंगलुरु में खेलेगा। अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है, तो उसके मुकाबले भी कोलंबो में ही आयोजित किए जाएंगे। पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा। फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में आयोजित किया जाएगा।

भारत पर रहेंगी निगाहें

दरअसल महिला वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिनमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन है और इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी रही है, जिसने अब तक 7 बार खिताब जीता है। 2022 में न्यूजीलैंड में हुए पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था। इस बार भारत घरेलू मैदान पर खेल रहा है, ऐसे में फैंस को महिला टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भारत की कप्तानी किस खिलाड़ी को मिलेगी, इसका ऐलान आने वाले हफ्तों में बीसीसीआई कर सकती है। टूर्नामेंट को लेकर भारत में क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है और उम्मीद की जा रही है कि स्टेडियम खचाखच भरे नजर आएंगे।

महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 की भी घोषणा

दरअसल आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के साथ ही महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मेजबान की भी घोषणा कर दी है। इस बार यह टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 12 जून 2026 से होगी। पहला मुकाबला इंग्लैंड बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेलेगा। फाइनल 5 जुलाई को लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 33 मुकाबले होंगे, जो 7 अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे। द ओवल दोनों सेमीफाइनल मैचों की मेजबानी करेगा, जो 30 जून और 2 जुलाई को खेले जाएंगे। बाकी मुकाबले मैनचेस्टर, लीड्स, साउथैम्प्टन और ब्रिस्टल में होंगे। इंग्लैंड को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है, लेकिन भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमें भी खिताब की प्रबल दावेदार रहेंगी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News