MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक, यहां जानिए शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम का WTC 2025-27 का पूरा शेड्यूल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र में टीम इंडिया को कुल 6 सीरीज में 18 मुकाबले खेलने हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसे मजबूत टीमों के खिलाफ विदेश में खेलना है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से घर में भिड़ना है। जानिए कब-कहां खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी टेस्ट मैच।
इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक, यहां जानिए शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम का WTC 2025-27 का पूरा शेड्यूल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा सीजन जैसे ही 15 जून 2025 को फाइनल के साथ खत्म होगा, उसके तुरंत बाद चौथे सत्र की शुरुआत हो जाएगी। इस बार भारतीय टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में होगी। टीम इंडिया को इस WTC चक्र में छह सीरीज खेलनी हैं जिसमें से तीन घरेलू और तीन विदेशी सीरीज है। दरअसल इसमें कुल 18 टेस्ट मैच होंगे, जिसमें दो 5-5 मैच की बड़ी सीरीज भी शामिल हैं। चलिए जानते हैं भारत का मैच-बाई-मैच पूरा कार्यक्रम कैसा रहेगा।

दरअसल चौथे चक्र की शुरुआत भारत 20 जून 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के साथ करेगा। यह पूरी सीरीज इंग्लैंड के अलग-अलग मैदानों पर खेली जाएगी। पहला टेस्ट लीड्स में 20 जून से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम, तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स, चौथा 23 जुलाई से मैनचेस्टर और पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।

बता दें कि यह सीरीज टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती होगी क्योंकि इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाज़ों का बोलबाला रहता है। शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान यह पहला बड़ा विदेशी दौरा होगा, जिससे उनके नेतृत्व और रणनीति की असली परीक्षा होगी। भारतीय टीम पिछली बार इंग्लैंड में मजबूत खेल दिखा चुकी है और फैंस को एक बार फिर से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

घर पर ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की चुनौती

बता दें कि भारत को इस WTC सत्र में तीन घरेलू सीरीज खेलनी हैं वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज होगी। दरअसल पहली घरेलू सीरीज अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर को अहमदाबाद में और दूसरा 10 से 14 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद नवंबर 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज होगी पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता और दूसरा 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं WTC का अंतिम और सबसे बड़ी घरेलू सीरीज जनवरी-फरवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट की होगी। हालांकि इसका पूरा शेड्यूल अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन यह सीरीज भारत के लिए फाइनल की राह में निर्णायक साबित हो सकती है।

श्रीलंका और न्यूजीलैंड दौरे होंगे अहम

इतना ही नहीं भारत को इस चक्र में दो और विदेशी दौरे करने हैं जिनमें श्रीलंका और न्यूजीलैंड शामिल है। दरअसल श्रीलंका दौरा अगस्त 2026 में होगा, जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। फिलहाल तारीख और वेन्यू की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह दौरा युवा खिलाड़ियों को विदेशी हालात में खुद को साबित करने का बड़ा मौका देगा। इसके बाद भारत 2026 में ही न्यूजीलैंड का दौरा करेगा, जहां फिर दो मैच की टेस्ट सीरीज होगी। कीवी सरजमीं हमेशा से भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती रही है। ऐसे में शुभमन गिल की टीम को यहां जीत के लिए काफी मेहनत करनी होगी।