Thu, Dec 25, 2025

WTC Final 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में देखिए बिल्कुल फ्री, बस करना होगा ये आसान काम

Written by:Rishabh Namdev
Published:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारत में क्रिकेट फैंस इस ऐतिहासिक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं। जानिए कैसे आप बिना पैसे खर्च किए WTC फाइनल का आनंद ले सकते हैं और साथ ही दोनों टीमों की पूरी डिटेल।
WTC Final 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में देखिए बिल्कुल फ्री, बस करना होगा ये आसान काम

क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट का सबसे बड़ा मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल 11 जून को इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। दरअसल इस बार यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहा है। हालांकि भारत भले ही फाइनल में नहीं पहुंच पाया, लेकिन भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है कि वे यह मैच बिल्कुल फ्री में लाइव देख सकते हैं। उन्हें सिर्फ अपने स्मार्टफोन पर जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं।

दरअसल अगर आप भारत में रहते हैं और WTC फाइनल 2025 का सीधा प्रसारण देखना चाहते हैं, तो आपको किसी टीवी चैनल की जरूरत नहीं है। बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर यह मैच टेलीकास्ट होगा, लेकिन अगर आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो Jio Hotstar ऐप पर आप इसे फ्री में देख सकते हैं।

क्या इसके लिए देना होगा चार्ज?

बता दें कि इसके लिए आपको बस अपने फोन या टैबलेट में जियो हॉटस्टार ऐप इंस्टॉल करना होगा। खास बात यह है कि इस मैच को देखने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन या चार्ज नहीं देना होगा। सिर्फ इंटरनेट डेटा की जरूरत पड़ेगी। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए शानदार है, जो चलते-फिरते या ऑफिस में रहते हुए भी मैच देखना चाहते हैं। इससे पहले भी जियो और हॉटस्टार की साझेदारी में IPL और कई ICC टूर्नामेंट फ्री में दिखाए गए थे, जिससे करोड़ों भारतीय फैंस को फायदा हुआ। अब WTC Final 2025 की फ्री स्ट्रीमिंग भी इसी कड़ी का हिस्सा है।

WTC Final 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर

दरअसल जहां ऑस्ट्रेलिया इससे पहले 2023 में भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बना था, वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार इस फाइनल में जगह बना पाया है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए खास है। ऑस्ट्रेलिया की नजरें लगातार दूसरी बार खिताब जीतने पर हैं, तो साउथ अफ्रीका इतिहास रचने की तैयारी में है ऑस्ट्रेलिया की टीम में अनुभवी खिलाड़ी जैसे स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, और मिचेल स्टार्क शामिल हैं। वहीं कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में टीम संतुलित नजर आ रही है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम में कागिसो रबाडा, मार्को यानसन और कप्तान टेम्बा बावुमा जैसे खिलाड़ी फॉर्म में हैं।

फाइनल से पहले जानिए दोनों टीमों का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्यू वेबस्टर, मैट कुहनेमैन, जोश इंग्लिस, सैम कोंस्टास।

साउथ अफ्रीका: एडन माक्ररम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, रयान रिकेल्टन, कॉर्बिन बॉश।