वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में शुरू हुआ। पहले दिन दोनों टीमों के बीच गेंदबाजों का दबदबा रहा। दरअसल टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी चुनी और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 212 रन पर समेट दिया। वहीं जवाब में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी जबरदस्त शुरुआत करते हुए दिन खत्म होते-होते साउथ अफ्रीका के चार विकेट चटका दिए।
दरअसल पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद लाबुशेन, ट्रैविस हेड और कैमरन ग्रीन भी जल्दी पवेलियन लौटे। 67 रन तक ऑस्ट्रेलिया अपने 4 अहम विकेट गंवा चुका था।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भी हुए ढेर
लेकिन दूसरे सेशन में स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने पारी को संभालते हुए शानदार अर्धशतक जड़े। स्मिथ ने 66 रन और वेबस्टर ने 53 रन की पारी खेली। हालांकि तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। आखिरी 5 विकेट टीम ने सिर्फ 22 रन में गंवा दिए। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि मार्को यानसन को 3 विकेट मिले। इसके अलावा केशव महाराज और मार्करम ने भी 1-1 विकेट लिया।
साउथ अफ्रीका की कमजोर शुरुआत
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म होते ही साउथ अफ्रीका ने भी अपने बल्लेबाज जल्दी गंवा दिए। मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में ऐडन मार्करम को बोल्ड कर शानदार शुरुआत दिलाई। फिर उन्होंने रायन रिकेलटन को भी आउट किया। कप्तान पैट कमिंस ने वियान मुल्डर को क्लीन बोल्ड कर दबाव और बढ़ा दिया। जोश हेजलवुड ने ट्रिस्टन स्टब्स को महज 2 रन पर चलता किया। वहीं दिन खत्म होने तक कप्तान टेम्बा बावुमा 3 और डेविड बेडिंघम 8 रन बनाकर क्रीज पर टिके थे। साउथ अफ्रीका की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 169 रन पीछे है और दूसरे दिन उसे जल्दी साझेदारी बनानी होगी वरना मैच हाथ से निकल सकता है।