MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कितना बदल गया WTC का पॉइंट्स टेबल? यहां जानिए भारत को कितना हुआ नुकसान!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर भी दिखाई दे रहा है। चलिए जानते हैं, चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाने के चलते अब भारत WTC के पॉइंट्स टेबल में किस स्थान पर मौजूद है।
कितना बदल गया WTC का पॉइंट्स टेबल? यहां जानिए भारत को कितना हुआ नुकसान!

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। इंग्लैंड इस समय दो-एक से बढ़त बनाकर आगे चल रहा है, जबकि भारतीय टीम ने सिर्फ एक मुकाबला जीता है। हालांकि इस दौरान दोनों टीमों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा है। मैनचेस्टर में खेला गया सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा। अब इस मैच का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर भी देखने को मिल रहा है।

दरअसल, दोनों टीमों के बीच खेले गए चौथे मुकाबले में भारत पहली पारी में 311 रन से पीछे रहा था, लेकिन भारत की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। शुभमन गिल, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भारत को मजबूत स्थिति में लाकर मैच को ड्रॉ कर दिया।

ये टीम है पहले स्थान पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सर्कल के पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर मौजूद है। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज की। टीम ने एक बार फिर अंक तालिका में मजबूती से पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में तीन मैचों में तीन जीत के साथ अब 36 अंक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है।

दूसरे पर श्रीलंका

वहीं दूसरे स्थान पर नजर डालें तो इस समय श्रीलंका की टीम मौजूद है। बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसे 1-0 से श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया। अब श्रीलंका के खाते में दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ 16 अंक हो गए हैं। श्रीलंका का जीत प्रतिशत 66.67 रहा है।

तीसरे पर इंग्लैंड मौजूद

तीसरे स्थान पर इस समय इंग्लैंड की टीम मौजूद है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सर्कल में इंग्लैंड के खाते में कुल चार मैच हुए हैं, जिनमें से दो मुकाबलों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबले में हार और एक में ड्रॉ का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के खाते में कुल 26 अंक हो गए हैं। इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 61.11 से घटकर अब 54.17 पर पहुंच गया है। दरअसल, आखिरी मुकाबला ड्रॉ हो जाने के चलते इंग्लैंड को नुकसान हुआ है।

चौथे पर भारत 

वहीं चौथे नंबर पर इस समय भारतीय टीम मौजूद है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सर्कल में सिर्फ एक जीत हासिल की है। भारत अब तक चार मुकाबले खेल चुका है, जिनमें से दो में हार और एक ड्रॉ के साथ 16 अंक प्राप्त कर चुका है। भारत का जीत प्रतिशत 33.33 रहा है। बता दें कि पांचवें नंबर पर बांग्लादेश और छठे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है।