टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया है। दरअसल शुभमन गिल के दोहरे शतक और कप्तानी पारी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में सिर्फ 407 रन ही बना सकी। जबकि दूसरी पारी में भारत ने 427 रन बनाकर 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड 271 पर सिमट गई। इस जीत से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सर्किल में पहली बार अंक मिले हैं।
दरअसल अब भारत के खाते में 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 12 अंक हैं और उसका प्रतिशत 50 है। लेकिन इंग्लैंड के भी इतने ही प्रतिशत अंक होने के बावजूद वह भारत से ऊपर है क्योंकि उसने पहला टेस्ट पहले जीता था। भारत फिलहाल चौथे पायदान पर है।

ऑस्ट्रेलिया बना नंबर-1, श्रीलंका को पीछे छोड़ा
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को अपने दूसरे टेस्ट में हराकर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैचों में 2 जीत के साथ 24 पॉइंट्स और 100% का क्लीन स्कोर बनाया है। पहले नंबर पर बनी हुई श्रीलंका की टीम अब दूसरे स्थान पर आ गई है। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट जीता था और एक ड्रॉ खेला, जिससे उसे 16 अंक और 66.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की परफॉर्मेंस के सामने वो पिछड़ गई। लेकिन श्रीलंका के पास भी मौका है, फिलहाल कंगारुओं का दबदबा टेबल में सबसे ऊपर है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 पॉइंट्स टेबल
वहीं डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण की शुरुआत कुछ रोमांचक मुकाबलों के साथ हुई है। अब तक सिर्फ छह टीमों ने अपने मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है। बांग्लादेश ने एक ड्रॉ और एक हार के साथ 4 पॉइंट्स हासिल किए हैं, जबकि वेस्टइंडीज दोनों मैच हारकर अंतिम पायदान पर है। भारत और इंग्लैंड दोनों के खाते में एक-एक जीत और हार है, लेकिन पहले जीत दर्ज करने के कारण इंग्लैंड को टेबल में ऊपरी स्थान मिला है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 पॉइंट्स टेबल पर डालें नजर
1 ऑस्ट्रेलिया
2 श्रीलंका
3 इंग्लैंड
4 भारत
5 बांग्लादेश
6 वेस्टइंडीज