MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

भारत ने ओवल टेस्ट जीत WTC में बनाई बढ़त, इंग्लैंड चौथे स्थान पर फिसला

Written by:Neha Sharma
Published:
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन 4 अगस्त को ओवल में बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ। इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला।
भारत ने ओवल टेस्ट जीत WTC में बनाई बढ़त, इंग्लैंड चौथे स्थान पर फिसला

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन 4 अगस्त को ओवल में बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ। आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने 6 रन से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। इस जीत का असर न सिर्फ सीरीज स्कोर पर, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल पर भी देखने को मिला। टीम इंडिया ने पॉइंट्स और परसेंटेज में इंग्लैंड को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया।

ओवल टेस्ट के बाद बदला WTC पॉइंट्स टेबल का हाल

WTC के मौजूदा यानी चौथे चक्र में भारत और इंग्लैंड दोनों ने यही सीरीज पहली बार खेली थी। सीरीज की शुरुआत इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट जीतकर की, लेकिन एजबेस्टन में भारत ने वापसी करते हुए बराबरी कर ली। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने रोमांचक अंदाज में फिर से बढ़त ली, लेकिन मैनचेस्टर में भारत ने हार टालते हुए मुकाबला ड्रॉ करवा दिया। इसके बाद ओवल टेस्ट निर्णायक बन गया, जहां भारत ने सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी के दम पर 6 रन से जीत दर्ज की।

ओवल टेस्ट से पहले WTC टेबल में इंग्लैंड के 26 अंक और 54.17 प्रतिशत अंक थे और वह तीसरे स्थान पर थी। वहीं भारत 16 अंक और 33.33 PCT के साथ चौथे स्थान पर था। लेकिन ओवल में जीत के साथ भारत ने 28 अंक और 46.67 PCT अर्जित कर इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया। अब इंग्लैंड के 26 अंक ही रह गए और उसका PCT गिरकर 43.33 हो गया, जिससे वह चौथे पायदान पर आ गया।

पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया

WTC टेबल में फिलहाल पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों मैच जीते हैं। दूसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच जीता और एक ड्रॉ कराया। वहीं साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने इस चक्र में अभी तक कोई सीरीज नहीं खेली है। भारत की अगली टेस्ट सीरीज अब घरेलू मैदान पर होगी, जब 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेले जाएंगे। इसके बाद भारत साउथ अफ्रीका से भी अपने घर में भिड़ेगा। वहीं इंग्लैंड का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में होगा, जिसकी शुरुआत 21 नवंबर से होगी।